Three Arrested in Murder Case Judicial Custody in Araria नरपतगंज में हत्या मामले में नामजद महिला सहित तीन गिरफ्तार, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsThree Arrested in Murder Case Judicial Custody in Araria

नरपतगंज में हत्या मामले में नामजद महिला सहित तीन गिरफ्तार

पूछताछ के बाद मंगलवार को भेजे गये न्यायिक हिरासत में अररिया नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज थाना

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 21 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
नरपतगंज में हत्या मामले में नामजद महिला सहित तीन गिरफ्तार

पूछताछ के बाद मंगलवार को भेजे गये न्यायिक हिरासत में अररिया नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज थाना पुलिस ने सोमवार की रात थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चलाकर हत्या मामले के नामजद महिला सहित तीन को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पूछताछ के बाद मंगलवार को सभी को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी में फतेहपुर वार्ड संख्या 21 निवासी रूबी देवी पति अमरेंद्र यादव, बीबीगंज निवासी संजीव यादव उर्फ पोलवा यादव पिता ठाकुर यादव व मधुरा दक्षिण निवासी अनमोल यादव पिता कालेश्वर यादव शामिल हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार गिरफ्तार महिला पर आपसी रंजिश को लेकर अपने पुत्र के साथ मिलकर गोतनी का हत्या करने को लेकर नरपतगंज थाना में कांड संख्या 553/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही आरोपी महिला फरार थी। वहीं संजीव यादव पर लूट डकैती सहित कई मामले को लेकर न्यायालय से कुर्की जब्ती का वारंट निर्गत था। वही अनमोल यादव पर मारपीट मामले को लेकर थाना कांड संख्या 459/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि गिरफ्तार तीनों को आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।