Car Attack in Vaishali Colony Youth Assaulted Over Overtaking Dispute ओवरटेक करने पर नशे में धुत कार सवारों ने बोला हमला, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCar Attack in Vaishali Colony Youth Assaulted Over Overtaking Dispute

ओवरटेक करने पर नशे में धुत कार सवारों ने बोला हमला

Meerut News - सोमवार रात वैशाली कॉलोनी में ओवरटेक करने के विवाद में एक कार सवार युवक पर हमला किया गया। आरोपियों ने हॉकी डंडे से कार को तोड़फोड़ किया और युवक को पीटा। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मुकदमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 21 May 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
ओवरटेक करने पर नशे में धुत कार सवारों ने बोला हमला

नौचंदी क्षेत्र में वैशाली कॉलोनी के अंदर सोमवार रात कार सवार युवकों ने ओवरटेक करने के विवाद में दूसरी कार में सवार युवक पर हमला कर दिया। आरोपियों ने हॉकी डंडे लेकर कार में तोड़फोड़ कर दी। कार सवार युवक को पीटा। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। आरोपी फरार हो गए। हमले की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। नेहरूनगर निवासी सचिन चौहान अपनी कार में सोमवार रात करीब 10 बजे वैशाली कॉलोनी से गुजर रहे थे। कॉलोनी के बाहर की ओर एक अन्य कार को ओवरटेक करने को लेकर सचिन की दूसरी कार में सवार युवकों से कहासुनी हो गई।

सचिन कार लेकर आगे बढ़ गया। कार सवार युवकों ने पीछा करते हुए वैशाली कॉलोनी के अंदर सचिन को घेर लिया और हमला कर दिया। आरोपियों ने हॉकी डंडे लेकर सचिन की कार के शीशे तोड़ डाले। विरोध करने पर सचिन को पीटा और आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास आरोपियों की तलाश शुरू की गई, लेकिन कोई हाथ नहीं आया। हमले को लेकर सचिन ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। हमले से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। चार से पांच युवक हमला करते हुए दिख रहे हैं। इंस्पेक्टर नौचंदी इलम सिंह ने बताया सचिन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम को लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।