पीएमओ अधिकारी के घर चोरी कांड की छानबीन शुरू
हजारीबाग में रविवार की सुबह पीएमओ अधिकारी रविरंजन के घर हुई चोरी की छानबीन शुरू हो गई है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और चोरी गए सामान की जानकारी ली। प्रथम दृष्टया यह वारदात नशेड़ियों द्वारा की...

हजारीबाग, प्रतिनिधि। बीते रविवार की अहले सुबह रामनगर-विष्णुपुरी मार्ग स्थित जगदीश कालोनी में पीएमओ अधिकारी रविरंजन के घर हुई चोरी कांड की छानबीन शुरू कर दी गई है। मंगलवार को सदर थाना हजारीबाग से सब-इंस्पेक्टर विपिन कुमार वर्मा सदल-बल वहां पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने पीएमओ में अंडर सेक्रेटरी रविरंजन की मां मिथिलेश देवी से चोरी गए सामान से संबंधित पूरी जानकारी ली। आसपास रहनेवाले लोगों से भी विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की। प्रथम दृष्टया इस वारदात नशेड़ियों के हाथ होने की आशंका जताई गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने गहराई से छानबीन शुरू कर दी है।
पड़ोसी के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए, जिसमें वारदात की हल्की झलक कैद हुई है। लेकिन चोरों के चेहरे नहीं आ पाए। चोरों ने जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे को घुमा दिया। पुलिस चोरों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है। गौरतलब है कि चोरों ने खिड़की तोड़कर बंद घर से बेशकीमती ज्वेलरी, बर्तन, कपड़े आदि की चोरी हुई है। सदर थाना में आनलाइन दिए आवेदन में करीब पांच लाख रुपए के सामान चोरी की बात कही गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।