बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं हरहु कलेस विकार...
Sitapur News - सीतापुर में ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह मंगल आरती के साथ पूजा का आयोजन हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया। शहर के...

सीतापुर, संवाददाता। पवनपुत्र हनुमान लला के जयकारों से ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को जिले भर के हनुमान मंदिर गुंजायमान हो उठे। सुबह मंगल आरती के साथ ही मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ने लगा, दिन चढ़ने के साथ भक्तों की भीड़ भी बढ़ती गई। मंदिरों में बजरंगबली के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता देर शाम तक लगा रहा। तमाम भक्तों ने घरों पर ही हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ किया। बजरंग बली का पूजन कर श्रद्धालुओं ने बल, बुद्धि और विद्या प्रदान करने की मंगल कामना की। मंदिरों में सुबह से देर रात तक धार्मिक आयोजनों की धूम रही।
इन आयोजनों में श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और पूरे शहर में भक्ति का माहौल बना रहा। जेल रोड स्थित संकटमोचन बड़ा हनुमान मंदिर, घंटाघर स्थित छोटा हनुमान मंदिर, चांदी वाले हनुमान मंदिर में ज्येष्ठ के दूसरे मंगलवार के मौके पर विशेष पूजन किया गया। इसके अलावा श्यामनाथ मंदिर, ताड़क नाथ मंदिर, बाबा नीब करौरी मंदिर, सिटी पॉवर हाउस स्थित हनुमान मंदिर, आंख अस्पताल रोड स्थित हनुमान मंदिर पर भी पूरे दिन हनुमान भक्तों का तांता लगा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।