पाक के नाकाम सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर का प्रमोशन, बने फील्ड मार्शल; हारने पर भी शरीफ ने क्यों दिया इनाम
शहबाज शरीफ सरकार ने आज (मंगलवार, 20 मई को) एक कैबिनेट मीटिंग में जनरल आसिम मुनीर को पदोन्नति देने का फैसला किया। मुनीर का यह प्रमोशन ऐसे वक्त में हुआ है, जब चार दिनों के सैन्य संघर्ष में भारत से उन्हें मुंह की खानी पड़ी है।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चार दिनों के सैन्य संघर्ष में भारत से मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान की सरकार ने वहां के सेनाध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर को प्रमोशन देते हुए फील्ड मार्शल बना दिया है। पाकिस्तान के टीवी चैनल ‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, शहबाज शरीफ सरकार ने आज एक कैबिनेट मीटिंग में इसका फैसला लिया है। जनरल मुनीर का यह प्रमोशन ऐसे वक्त पर हुआ है, जब पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देने के मुद्दे पर भारत की कार्रवाई पर पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ चुका है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 20 मई, 2025 को पाकिस्तान की संघीय सरकार ने सेना प्रमुख (COAS) जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत कर दिया है। फील्ड मार्शल अयूब खान के बाद अब मुनीर पांच सितारा रैंक प्राप्त करने वाले दूसरे पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी बन गए हैं। पाकिस्तान में फील्ड मार्शल का पद पाकिस्तानी सशस्त्र बलों में सबसे ऊंचा पद है। अब जनरल मुनीर देश के इतिहास में दूसरे फील्ड मार्शल बन गए हैं। इससे पहले अयूब खान 1959-1967 के बीच इस पद के कार्यरत थे।
क्यों दिया नाकामी के बावजूद प्रमोशन
नाकामी पर भी आसिम मुनीर को शहबाज शरीफ सरकार ने इसलिए प्रमोशन दिया है ताकि वह पूरी दुनिया को बता सकें कि भारत के साथ अल्पकालिक सैन्य संघर्ष में पाकिस्तान की जीत हुई है और जनरल मुनीर को उसी का इनाम दिया गया है। हालांकि, सच्चाई यह है कि भारत ने जब पाकिस्तान और पीओके के अंदर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया तो पाक सेनाध्यक्ष को इसकी भनक तक नहीं लग सकी थी।
चार दिन में पाक ने टेके घुटने
दूसरे, इससे बौखलाए पाकिस्तान ने जब चार दिनों तक भारत के करीब 30 शहरों के सैन्य और नागरिक ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले बोले तो भारतीय सशस्त्र बलों ने उसे नाकाम कर दिया और सभी ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान ने LoC पर भी घुसपैठ की कोशिश की और वहां भी गोलाबारी की लेकिन भारतीय बलों ने वहां भी उनके मंसूबे चकनाचूर कर दिए। जब भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को ध्वस्त कर दिया तो 10 मई को पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर की गुहार लगाई गई, जिसे भारत ने मंजूर कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।