अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का स्वागत
मुजफ्फरपुर में मंगलवार को भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत किया गया, जिन्होंने नेपाल में 16 से 20 मई तक आयोजित 11वीं माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप-2025 में तीन पदक जीते। विजेता खिलाड़ियों को...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नेपाल में 16 से 20 मई तक आयोजित 11वीं माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप-2025 में तीन पदक जीतकर लौटे भारतीय खिलाड़ियों का मंगलवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर स्वागत किया गया। पदक विजेता खिलाड़ियों को तिलक लगाकर, माला पहनाया गया फिर मुंह मीठा कराया गया। भारतीय टीम के कोच ई. राहुल श्रीवास्तव व मैनेजर शिल्पी सोनम को रास वर्ल्ड के एसोसिएट डॉयरेक्टर सूबेदार चंद्र प्रकाश ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। विजेता खिलाड़ियों उपासना आनंद, नितेश कुमार, हिमांशु राज, रोहित प्रजापति, स्वीटी कुमारी व रास वर्ल्ड के कोच सूरज पंडित को पदाधिकारियों व खेल प्रेमियों ने सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।