Samsung की तरह ये कंपनी भी ला रही है सबसे पतला फोन, सामने आई नई जानकारी Infinix Hot 60 Pro plus may offer a slim design just like galaxy s25 edge, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Infinix Hot 60 Pro plus may offer a slim design just like galaxy s25 edge

Samsung की तरह ये कंपनी भी ला रही है सबसे पतला फोन, सामने आई नई जानकारी

इनफिनिक्स की ओर से जल्द एक नया फोन Infinix Hot 60 Pro+ पेश किया जाएगा और इसे बेहद पतले स्लिम फॉर्म फैक्टर के साथ लाया जाएगा। इस डिवाइस को Galaxy S24 Edge को टक्कर देने के लिए पेश किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
Samsung की तरह ये कंपनी भी ला रही है सबसे पतला फोन, सामने आई नई जानकारी

स्मार्टफोन मार्केट में नया ट्रेंड अब पतले डिजाइन वाले फोन्स का सामने आ रहा है। हाल ही में Samsung ने भारत में अपना सबसे पतला फ्लैगशिप फोन Galaxy S25 Edge लॉन्च किया है, जिसकी मोटाई मात्र 5.8mm है। यह डिवाइस सैमसंग के अब तक के सबसे पतले और स्टाइलिश स्मार्टफोनों में से एक है, जो न केवल परफॉर्मेंस के लिहाज से बल्कि डिजाइन के मामले में भी मार्केट में नया बेंचमार्क सेट करता है।

डिवाइस को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में एक नए चैलेंज का सामना करना पड़ सकता है। यह चैलेंज किसी बड़े ब्रैंड से नहीं, बल्कि अफॉर्डेबल सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने वाले ब्रैंड Infinix से आने वाली है। खबर है कि Infinix एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका नाम Infinix Hot 60 Pro+ होगा। दावा है कि यह स्मार्टफोन भी 6mm से कम मोटाई के साथ आएगा, और Galaxy S25 Edge को सीधी टक्कर देगा।

ये भी पढ़ें:₹8000 से कम में 5G स्मार्टफोन! Samsung यहां दे रहा है जबरदस्त ऑफर

पॉपुलर टिप्स्टर Ice Cat ने इस अपकमिंग डिवाइस की कुछ तस्वीरें लीक की हैं, जिनसे इसकी पहली झलक सामने आई है। इन इमेजेस के अनुसार, Infinix Hot 60 Pro+ की थिकनेस 5.95mm होगी और यह दुनिया का सबसे पतला कर्व्ड स्क्रीन वाला स्मार्टफोन बन सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, हालांकि फिलहाल इससे ज्यादा फीचर्स की जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:स्मार्टफोन में धमाका होने से गई बच्ची की जान, चूके तो आप बन सकते हैं शिकार

Infinix Note 50x 5G हाल ही में लॉन्च

Infinix की इस रणनीति को उसकी हालिया रिलीज Infinix Note 50x 5G से जोड़कर देखा जा सकता है, जिसे मार्च 2025 में लॉन्च किया गया था। Note 50x 5G की कीमत 11,499 रुपये से शुरू होती है और यह Folax AI वॉइस असिस्टेंट, MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर, 6.67 इंच HD डिस्प्ले (120Hz रिफ्रेश रेट) जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसके साथ ही 50MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा, 5500mAh की बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग और Android 15 बेस्ड XOS 15 जैसे फीचर्स इस फोन को सेगमेंट में खास बनाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।