अनुदान की राशि काटकर सरकारी बीज भण्डारों पर बिकेगा धान
Barabanki News - बाराबंकी में संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. एसके मिश्रा ने किसान कल्याण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों को पीओएस मशीन से अनुदान पर बीज वितरण की प्रक्रिया का अवलोकन किया। खरीफ में धान के बीज की...

बाराबंकी। संयुक्त कृषि निदेशक अयोध्या डॉ. एसके मिश्रा ने मंगलवार को किसान कल्याण केन्द्र बंकी का निरीक्षण किया। उन्होंने अपने समक्ष किसानों को पीओएस मशीन के माध्यम से अनुदान पर बीज का वितरण कराया गया। सम्बन्धित बीज भण्डार प्रभारी को निर्देशित किया गया कि बीज भण्डार पर उपलब्ध समस्त बीज का रेट व स्टाक बोर्ड अनिवार्य रूप से प्रतिदिन प्रदर्शित करें। रेट बोर्ड पर बीज का मूल्य और अनुदान की धनराशि का उल्लेख भी किया जाए। जिला कृषि अधिकारी राजितराम ने कहा कि खरीफ में धान के बीज की आपूर्ति हो चुकी है। राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर धान बीपीटी-5204, धान एमटीयू-7029, धान आईआर-64, पन्त धान-24, पन्त धान-26 प्रजाति का बीज उपलब्ध करा दिया गया है।
जिसमें से प्रमाणित मोटे धान का विक्रय मूल्य 4480 व महीन धान का विक्रय मूल्य 4509 रुपये प्रति कुंतल तथा आधारीय मोटे धान का विक्रय मूल्य 4613 व महीन धान का विक्रय मूल्य 4631 रुपये निर्धारित है। उपलब्ध प्रजाति में 10 वर्ष के अन्दर अधिसूचित प्रजाति धान आईआर-64 एवं पन्त-26 पर मूल्य का 50 प्रतिशत एवं 10 वर्ष के ऊपर प्रजाति धान बीपीटी 5204, एमटीयू-7029 तथा पन्त-24 पर 1300 रुपये प्रति कुंतल अनुदान दिया जा रहा है। इस बार किसानों को बीज अनुदान की धनराशि काटकर दिया जायेगा। क्योंकि सरकार द्वारा सब्सिडी एट सोर्स पर बीज देने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत किसानों को बीज मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम छूट के बाद कृषक अंश का भुगतान किसान स्कैन, स्वैप व कैश के माध्यम से पीओएस मशीन में कर सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।