Severe Collision Between Pickup and Tractor in Chandnan Drivers Injured Investigation Underway आनंदपुर में पिकअप-ट्रैक्टर की टक्कर, दोनों चालक घायल; बड़ी दुर्घटना टली, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsSevere Collision Between Pickup and Tractor in Chandnan Drivers Injured Investigation Underway

आनंदपुर में पिकअप-ट्रैक्टर की टक्कर, दोनों चालक घायल; बड़ी दुर्घटना टली

चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमुलतला-कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित कुरुमटांड़ मोड़ के समीप दे

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 21 May 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
आनंदपुर में पिकअप-ट्रैक्टर की टक्कर, दोनों चालक घायल; बड़ी दुर्घटना टली

चान्दन ( बांका ), निज प्रतिनिधि। आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमुलतला-कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित कुरुमटांड़ मोड़ के समीप देर रात एक पिकअप और ट्रैक्टर के बीच सीधी टक्कर हो गई, जिसमें दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रैक्टर चालक की पहचान नीतिश कुमार यादव, पिता नरेश यादव, निवासी सुरंगी गांव के रूप में की गई है। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे थे, जिन्हें जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाला गया।

थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि दोनों वाहन मालिकों ने आपसी सहमति से क्षतिग्रस्त वाहनों की मरम्मत कराने पर सहमति जताई, जिसके बाद वाहन उनके हवाले कर दिए गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह की टक्कर हुई, उसमें एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, लेकिन सौभाग्यवश जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यातायात सुरक्षा को लेकर सजगता बरतने की अपील की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।