Celebration of Tithi Divas in Pakur Schools with Forest Feast and Birthday Cake जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में मनाया गया तिथि दिवस, छात्रों में उत्साह, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsCelebration of Tithi Divas in Pakur Schools with Forest Feast and Birthday Cake

जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में मनाया गया तिथि दिवस, छात्रों में उत्साह

पाकुड़। हिटीजिले के सभी सरकारी विद्यालयों में मनाया गया तिथि दिवस, छात्रों में उत्साहजिले के सभी सरकारी विद्यालयों में मनाया गया तिथि दिवस, छात्रों मे

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Wed, 21 May 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में मनाया गया तिथि दिवस, छात्रों में उत्साह

पाकुड़। हिटी डीसी मनीष कुमार के निर्देश पर जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में मंगलवार को तिथि दिवस मनाते हुए वनभोज का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही जिन बच्चों का जन्मदिन आज है उस बच्चें से केट कटवाया गया, ताकि बच्चें की पढ़ाई के प्रति रूची बना रहे। पाकुड़ प्रखंड के सभी विद्यालय में मनाया गया। इस दौरान मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत समिति सदस्यों ने स्कूल में जाकर बच्चों के साथ केक काटा। साथ ही उनके साथ भोजन कर आगे बेहतर तरीके से पढ़ाई करने की बात कही। कहा कि सरकार हर तरह का सुविधा दे रहे हैं, उपायुक्त का लिया हुआ निर्णय काफी महत्वपूर्ण है।

इधर महेशपुर प्रखंड के सभी विद्यालयों में मंगलवार को तिथि दिवस मनाया गया। इस दौरान छात्रों को विशेष पौष्टिक और स्वस्थ भोजन की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही खाना खाने से पहले हाथों की साफ-सफाई समेत अन्य जरूरी जानकारी भी दी। साथ ही बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने कई विद्यालयों में पहुंचकर केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में बच्चों को कचौड़ी, सब्जी, बुनिया सहित कई लजीज व्यंजन परोसा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।