ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा में भाजपा विधायक समेत सैकड़ों लोग हुए शामिल
लगाए देशभक्ति के नारेलगाए देशभक्ति के नारे बौसी। निज संवाददाता बौसी में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। मंगलवार को

बौंसी, निज संवाददाता। बौंसी में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के अवसर पर शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। भाजपा विधायक डॉ निक्की हेंब्रम के नेतृत्व में यह यात्रा बौसी नगर के चारों रोड पर निकाली गई। सीएनडी हाई स्कूल प्रांगण में विधायक के अलावे इंटर स्कूल, एलएनडी, अन्य स्कूलों के छात्र छात्राएं नेता, सामाजिक कार्यकर्ताओं और व्यवसाई इस यात्रा में शामिल हुए। सीएनडी प्रांगण से यात्रा रथ के साथ निकली जिसमें भारत माता की झांकी बनी परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राएं एवं छात्र मौजूद थे। दम रोड होते हुए दुमका रोड मारवाड़ी टोला स्टेशन रोड एवं भागलपुर रोड जाकर यात्रा थाना मोड़ के समीप समापन हुई।
यात्रा के दौरान लोगों ने आतंकवाद मुर्दाबाद और भारतीय वीर सेना जिंदाबाद के नारे लगाए। कार्यक्रम में एमएनडी हाई स्कूल सीएनडी हाई स्कूल, बालक मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय एवं परमेश्वर लाल खेमका विद्यालय के छात-छात्राएं जीविका आशा एवं आंगनबाड़ी की सेविकाएं मौजूद थी। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं से किया गया। विधायक डॉ हेंब्रम ने कहा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने भारत की क्षमता और सैनिकों की वीरता को दुनिया में साबित किया है। भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकवादी घटना का बदला लिया है। यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा, खीरो यादव, राजाराम अग्रवाल, बंटी पाठक पूरनलाल टुडू मनमीत शाह, रेजिना हेंब्रम, संध्या सिंह पवन बिहारी, राजाराम यादव आलोक सिंहा सहित हजारों लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।