सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर में बनी वार्षिक कार्य योजना
Deoria News - देवरिया के सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर में वार्षिक कार्य योजना बैठक आयोजित की गई। बैठक में 2024-25 सत्र के परिणामों की समीक्षा की गई और नए लक्ष्य निर्धारित किए गए। विद्यालय के छात्रों ने...
देवरिया, निज संवाददाता। सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर देवरिया खास देवरिया की वार्षिक कार्य योजना बैठक मंगलवार को विद्या मंदिर में हुई। इसमें सत्र 2024 -25 के परिणाम की हुई समीक्षा की गयी तथा नए सत्र के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया। देवरिया खास के सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर में आगामी सत्र हेतु वार्षिक योजना बैंठक विद्यालय के माधव सभागार में हुई। जिसमें सत्र 2024-25 के परिणामों की समीक्षा की गई और नये सत्र के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गये। देवरिया बाल विकास समिति के मंत्री और विद्यालय प्रबंधक मुन्नी लाल शर्मा ने कहा कि कक्षा दसवीं के परिणामों ने एक बार सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर ने श्रेष्ठता को साबित किया है।
आयुष सिंह ने सीबीएसई के पूर्वी क्षेत्र में सर्वोच्च रैंक प्राप्त किया है तथा जनपद के टाप टेन में विद्यालय के तीन छात्रों ने स्थान प्राप्त किया। यह परिणाम हमारी संतुष्टि का कारण नहीं बनना चाहिए, बल्कि हमें उच्च लक्ष्य बना कर प्रदेश और देश स्तर पर स्थान प्राप्त करने को सत्र की रुपरेखा बनाने की जरूरत है। बैठक में दसवीं और बारहवीं स्तर पर अद्यतन विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल करने और उच्च रैंक प्राप्त छात्रों को प्रोत्साहित करने पर विचार हुआ। नये स्मार्ट बोर्ड, शिक्षण उपस्करों आदि की सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा हुई। प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह ने परीक्षा परिणाम के लिए आचार्य परिवार को धन्यवाद दिया और आगामी सत्र में और बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प दोहराया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने शिक्षा के व्यवहारिक रूप में अध्ययन की जरूरत पर बल दिया। इसमें उप प्रधानाचार्य अखिलेश दिक्षित, अमरेन्द्र उपाध्याय, दिलीप श्रीवास्तव, जितेन्द्र मिश्र, अक्षयवर त्रिपाठी, हृदय लाल सिंह, अरविंद मोहन, मनोज कुंदन, देवेंद्र प्रजापति सहित सभी आचार्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।