ट्रेनों के ठहराव के लिए सीपीआई का धरना
रोसड़ा के रुसेराघाट रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन के ठहराव को लेकर जन आंदोलन तेज हो गया है। स्थानीय लोग अपने को उपेक्षित मानते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरने में विभिन्न संगठनों के सदस्य शामिल...

रोसड़ा। रुसेराघाट रेलवे स्टेशन (रोसड़ा) पर अमृत भारत एलटीटी ट्रेन के ठहराव को लेकर जन आंदोलन तेज होती जा रही है। समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड में रुसेराघाट सबसे अधिक यात्री क्षेत्र एवं सर्वाधिक राजस्व देने वाला स्टेशन है। जहां अमृत भारत ट्रेन का ठहराव नहीं होने से इस क्षेत्र के लोग अपने को उपेक्षित मानने लगे हैं। क्षेत्र के लोग आंदोलन का मन बना चुके हैं। इन्हीं समस्याओं को लेकर मंगलवार को स्थानीय रुसेराघाट रेलवे स्टेशन पर सीपीआई के बैनर तले धरना दिया गया। धरना को सिविल सोसायटी रोसड़ा का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ। सीपीआई के धरना में सिविल सोसायटी में शामिल विभिन्न संगठनों के लोगों ने महती संख्या में भाग लिया।
धरनार्थियों द्वारा रोसड़ा में अमृत भारत एलटीटी ट्रेन के ठहराव, रोसड़ा से पटना के लिए ट्रेन की सुविधा, गांधी चौक रेलवे गुमती पर आरओबी का निर्माण, नगर परिषद क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी के बाएं तटबंध से होकर बाईपास का निर्माण तथा रोसड़ा में कर्मभूमि एक्सप्रेस के ठहराव सहित अन्य मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता सीपीआई के अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो के द्वारा किया गया। धरना को संबोधित करते हुए पूर्व नप अध्यक्ष श्यामबाबू सिंह ने अमृत भारत ट्रेन के ठहराव सहित अन्य सभी मांगों के समर्थन में एकजुट होकर संघर्ष करने का भरोसा दिलाया। सीपीआई के जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह ‘मुन्ना ने कहा कि इस धरना प्रदर्शन के बाद अगर अमृत भारत का ठहराव रोसड़ा में नहीं हुआ तो हमारी पार्टी रोसड़ा के तमाम बुद्धिजीवियों के साथ मंडल रेल प्रबंधन कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगी। वरिष्ठ लोक मंच के सचिव रामेश्वर पूर्वे ने लोगों से दलगत भावना से ऊपर उठकर अपनी मांगों के लिए संघर्षरत रहने की अपील की। सिविल सोसायटी मंच के संयोजक फुलेंद्र कुमार सिंह आंसू ने कहा कि रोसड़ा में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिये गांधी चौक रेलवे गुमती पर आरओबी तथा नगर परिषद क्षेत्र में डाकबंगला के समीप से बाईपास बनाने की मांग की। वक्ताओं ने ज्वलंत समस्याओं की ओर रोसड़ा वासियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक और स्थानीय सांसद का रोसड़ा के प्रति उनकी उदासीनता और गैर जिम्मेदाराना रवैया उजागर हो चुका है। सभा के अंत में भाकपा जिला सचिव सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना के नेतृत्व में पांच सदस्यीय शिष्ट मंडल के द्वारा स्टेशन अधीक्षक सुमित कुमार को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। शिष्ट मंडल में अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो, मू. सईद अंसारी, लक्ष्मण पासवान एवं अविनाश कुमार पिंटू शामिल थे। धरना प्रदर्शन को कौशल सिंह, रमेश गामी, सलमान सिद्दिकी, अविनाश कुमार पिंटू, डॉ. उमर साहब, अमरजीत कुमार, कुमार गौरव, लक्ष्मण पासवान, रुमल यादव, रामबाबू राउत, रामबदन ठाकुर, अमरनाथ भारती, अशोक साह आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर निर्णय लिया गया कि 15 दिनों के अंदर सर्वदलीय संघर्ष समिति बनाकर मांगों को मनवाने के लिए क्रमबद्ध तरीके से संघर्ष और आंदोलन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।