Serious Accident in Littypara Tempo Overturns Four Injured Including Three Women सड़क दुर्घटना में चार व्यक्ति घायल, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsSerious Accident in Littypara Tempo Overturns Four Injured Including Three Women

सड़क दुर्घटना में चार व्यक्ति घायल

लिट्टीपाड़ा। एसंसिमलौंग ओपी क्षेत्र के कुंजबोना सिमलौंग मुख्य सड़क दुमगो गांव के समीप तेज रफ्तार टेम्पो पलटने से तीन महिला सहित चार व्यक्ति गंभीर रू

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Wed, 21 May 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में चार व्यक्ति घायल

लिट्टीपाड़ा। एसं सिमलौंग ओपी क्षेत्र के कुंजबोना सिमलौंग मुख्य सड़क दुमगो गांव के समीप तेज रफ्तार टेम्पो पलटने से तीन महिला सहित चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलो को सिमलोंग ओपी के पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा लाया गया। जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए तीन लीगों को पाकुड़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सिमलौंग के साप्ताहिक हटिया टेम्पो यात्री लेकर मोहनपुर जा रहा था कि दुमगो चर्च के समीप टेम्पो अनियंत्रित होकर सड़क से निचे जा कर पलट गया। जिससे कुमारकोटा, मोहनपुर व बड़ा गुड़सो गांव निवासी मंझली हांसदा 45, बामड़ी पहाड़िन 41, चांदी पहाड़िन 38 व रामा पहाड़िया 45 गंभीर रूप से घायल हो गया है।

वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश बेसरा ने बताया सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।