Prime Minister Housing Scheme Meeting to Facilitate Home Loans for Beneficiaries पीएम आवास योजना: 15 दिनों में लंबित गृह ऋण स्वीकृत करने का निर्देश, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsPrime Minister Housing Scheme Meeting to Facilitate Home Loans for Beneficiaries

पीएम आवास योजना: 15 दिनों में लंबित गृह ऋण स्वीकृत करने का निर्देश

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बिरसानगर किफायती आवास परियोजना के लाभुकों को गृह ऋण देने के लिए जमशेदपुर में बैठक हुई। उप नगर आयुक्त ने बैंकों को ऋण स्वीकृति में बाधाएं दूर करने का निर्देश दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 21 May 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
पीएम आवास योजना: 15 दिनों में लंबित गृह ऋण स्वीकृत करने का निर्देश

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 के अंतर्गत बिरसानगर किफायती आवासीय परियोजना के लाभुकों को शीघ्र गृह ऋण उपलब्ध कराने हेतु जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय में उप नगर आयुक्त की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में तकनीकी कोषांग और विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के साथ योजनागत प्रगति की समीक्षा की गई। उप नगर आयुक्त ने बैंक मैनेजरों को निर्देशित किया कि वे ऋण स्वीकृति में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर करें और आगामी 15 दिनों के भीतर सभी लंबित फाइलों का निपटारा सुनिश्चित करें।बताया गया कि इस परियोजना के अंतर्गत अब तक 246 लाभुकों ने पूर्ण राशि जमा कर दी है।

इनमें से 144 लाभुकों को केनरा बैंक द्वारा गृह ऋण प्रदान किया जा चुका है, जबकि शेष 102 लाभुकों ने स्वयं से पूरी राशि अदा की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।