JDU to Stage Massive Protest Against Deteriorating Law and Order in East Singhbhum 22 मई को उपायुक्त कार्यालय का होगा घेराव, जदयू ने दी चेतावनी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJDU to Stage Massive Protest Against Deteriorating Law and Order in East Singhbhum

22 मई को उपायुक्त कार्यालय का होगा घेराव, जदयू ने दी चेतावनी

पूर्वी सिंहभूम जिले में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) 22 मई को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक विशाल धरना आयोजित करेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि सैकड़ों कार्यकर्ता सुबह...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 21 May 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
22 मई को उपायुक्त कार्यालय का होगा घेराव, जदयू ने दी चेतावनी

पूर्वी सिंहभूम जिले में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) 22 मई को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक विशाल धरना आयोजित करेगा। इस धरने की तैयारियों को लेकर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के जदयू जिला पदाधिकारियों, थाना अध्यक्षों एवं मोर्चा पदाधिकारियों की अहम बैठक बारीडीह स्थित कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने की।बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता अपने-अपने मंडलों से जुटकर सुबह 10 बजे उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। थाना अध्यक्षों ने बताया कि शहर में अपराध चरम पर है - दिनदहाड़े महिलाओं की चेन लूट, घरों में चोरी, ट्रैफिक के नाम पर वसूली, खुलेआम नशीले पदार्थों की बिक्री और अवैध शराब की दुकानों से जनता त्रस्त है।उन्होंने

बताया कि लाइसेंसी शराब दुकानों में भी अवैध बिक्री हो रही है, जिससे लोगों की जान जोखिम में है। साइबर क्राइम, मटका, लॉटरी और मजदूरों से धोखाधड़ी जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, और कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है।सभी पदाधिकारियों ने एकमत होकर कहा कि अब केवल उपायुक्त कार्यालय का घेराव ही एकमात्र विकल्प है ताकि प्रशासन जनता की पीड़ा को गंभीरता से ले और तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित हो। जदयू ने सभी कार्यकर्ताओं से धरने में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।