Power Outages Disturb Sleep in City Amidst Heatwave एक तिहाई शहर में बिजली कटौती से लोग बेहाल, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPower Outages Disturb Sleep in City Amidst Heatwave

एक तिहाई शहर में बिजली कटौती से लोग बेहाल

Prayagraj News - गर्मी में बिजली की ट्रिपिंग ने शहरियों की नींद उड़ा दी है। शहर के एक तिहाई से अधिक मोहल्लों में बिजली की आवाजाही आम हो गई है। सोमवार रात के बाद कई इलाकों में बार-बार बिजली गुल हो रही है, जिससे पानी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 20 May 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
एक तिहाई शहर में बिजली कटौती से लोग बेहाल

गर्मी में बिजली की ट्रिपिंग ने शहरियों की नींद उड़ा दी है। शहर के एक तिहाई से अधिक मोहल्लों में बिजली की आवाजाही आम हो गई है। ट्रिपिंग का सिलसिला ज्यादातर इलाकों में शाम सात बजे शुरू होता है और देर रात तक जारी रहता है, जिससे लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। सोमवार की रात के बाद मंगलवार को भी छोटा बघाड़ा, बड़ा बघाड़ा, एलनगंज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय मार्ग, लाउदर रोड, दरभंगा कॉलोनी, कच्ची सड़क, बक्शी खुर्द, बलुआघाट, अटाला और गढ़ी सराय आदि मोहल्लों में बिजली बार-बार गुल होती रही। कहीं लोकल फॉल्ट था, तो कहीं केबल बॉक्स में खराबी।

हीवेट रोड और बताशामंडी में एबीसी केबल में आग लगने की भी सूचना मिली। हालांकि समय पर आपूर्ति बंद होने से बड़ा नुकसान टल गया। अबूबकरपुर चौराहे के पास तार टूट गया, वहीं केंद्राचल कॉलोनी में तो हर 15 मिनट पर ट्रिपिंग होती रही। टैगोर टाउन के एसके सिंह ने बताया कि जॉर्ज टाउन के कुछ हिस्सों में तो बिजली कटौती पहले से घोषित थी, लेकिन उनके इलाके में बिना सूचना के सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली गायब रही, जिससे गर्मी में काफी परेशानी हुई। ट्रिपिंग के कारण पानी की आपूर्ति पर भी असर पड़ा है। शाम के समय नलकूप पूरी क्षमता से नहीं चल पा रहे हैं, जिससे पेयजल संकट खड़ा हो गया है। बिजली संकट से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। इलाहाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल दुबे ने मंगलवार को व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दो दिन के भीतर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो दवा कारोबारी दुकानें बंद कर प्रदर्शन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।