Police Raid Leads to Arrests and Destruction of Illegal Alcohol in Jehanabad एससी - एसटी मामले के दो नामजद आरोपित गिरफ्तार, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Raid Leads to Arrests and Destruction of Illegal Alcohol in Jehanabad

एससी - एसटी मामले के दो नामजद आरोपित गिरफ्तार

डीजे बजाने को लेकर बारातियों पर किया गया था हमला, आपराधिक मामले में फरार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने एवं शराब के धंधेबाजों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार की देर छापेमारी की।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 20 May 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
एससी - एसटी मामले के दो नामजद आरोपित गिरफ्तार

डीजे बजाने को लेकर बारातियों पर किया गया था हमला छापेमारी में दो क्विंटल से अधिक जावा महुआ किया नष्ट जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। आपराधिक मामले में फरार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने एवं शराब के धंधेबाजों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार की देर छापेमारी की। इसमें एससी - एसटी मामले के दो आरोपित गिरफ्तार किए गए। दो क्विंटल से अधिक जावा नष्ट किया गया। एससी - एसटी के थानाध्यक्ष कृष्णानंद राम ने मंगलवार की शाम बताया कि कुछ दिनों पूर्व मखदुमपुर के सुकना विगहा टोला गंगा विगहा गांव की सड़क पर डीजे बजाने को लेकर बारातियों के साथ मारपीट की गई थी जिसमें सुकना विगहा गांव के निवासी दूल्हे के पिता समेत अन्य लोग घायल हो गए थे।

इस संबंध में एससी - एसटी थाने में कांड संख्या 12/25 दर्ज की गई थी। नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारियां की जा रही थी। इसी क्रम में सोमवार की रात पुलिस ने गंगा विगहा गांव में छापेमारी कर नामजद आरोपित लालू कुमार और संतोष कुमार को गिरफ्तार किया। मंगलवार को दोनों आरोपित जेल भेजे गए। इस मामले के अन्य आरोपितो को पकड़ने के लिए पुलिस सक्रिय है। एक अन्य छापेमारी के क्रम में ही शराब के धंधेबाजों के द्वारा ड्रम और जर्किनों में छुपा कर रखा हुआ करीब 230 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।