Wife Files FIR Against Husband and In-Laws for Dowry and Abuse in Palasi दहेज को लेकर ससुराल वालों ने मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsWife Files FIR Against Husband and In-Laws for Dowry and Abuse in Palasi

दहेज को लेकर ससुराल वालों ने मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला

पति सहित सात लोगों के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी पलासी थाना

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 21 May 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
दहेज को लेकर ससुराल वालों ने मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला

पति सहित सात लोगों के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी पलासी थाना क्षेत्र के सोहदी-चरेमना गांव की घटना, पति पर दूसरी शादी करने का आरोप पलासी, (ए.सं) पलासी थाना क्षेत्र के सोहदी-चरेमना गांव में दहेज स्वरूप दो लाख रुपये की मांग को लेकर पति व ससुराल वालों द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित व मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही पति द्वारा दूसरी शादी कर लिये जाने की भी बात सामने आई है। इस बाबत पीड़िता बीबी चांदनी खातून ने पति सहित सात लोगों के खिलाफ पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। नामजदों में पति मोहम्मद आजम, सास अजमेरा खातुन, ससुर गुल मोहम्मद, उर्फ दुखवा, मु अजमत, अबजल, अरबाज व सद्दाम को आरोपित किया गया है।

घटना बीते 18 अप्रैल की है। विलंब से थाना में सूचना का कारण आपसी पंचायती बतायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि उनकी शादी करीब छह वर्ष पूर्व सोहदी चरेमना गांव के मु आजम से मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के समय उपहार स्वरूप करीब पांच लाख रुपये का कीमती सामान भी दिया गया था। शादी के बाद वे ससुराल में रहने लगी। इसमें उन्हें दो संतान भी हुआ, किंतु उनकी मौत हो गयी। करीब एक वर्ष पूर्व से मेरे पति व अन्य ससुराल वालों ने दहेज स्वरूप दो लाख रुपये नगर व बुलेट बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। विरोध करने पर पति की दूसरी शादी कराने की धमकी दिया जाने लगा। इसी क्रम में बीते 18 अप्रैल की शाम वे अपने ससुराल में खाना बना रही थी। इसी दौरान पति सहित ससुराल वालों ने अपशब्द का प्रयोग करते हुए बूरी तरह मारपीट आरंभ कर दी। किसी तरह जान बचाकर अपने मायके सिकटी थाना क्षेत्र के दहगामा गांव आ गयी। जहां सिकटी स्वास्थ्य केंद्र में मेरा इलाज कराया गया। तब से मैं अपने मायके में ही रह रही हूं। पीड़िता ने बताया कि इसी दौरान ससुराल वालों ने मुझ पर दबाव बनाकर ससुराल में नहीं रहेंगे का वीडीओ भी भी बना लिया। तत्पश्चात पति ने दूसरी शादी भी कर ली। इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।