परिवहन मंत्री ने किया पीएचसी का निरीक्षण
मधेपुर की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने सोमवार रात को पीएचसी सह रेफ़रल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें अस्पताल परिसर की साफ-सफाई से असंतोष हुआ। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी...

मधेपुर, निज संवाददाता। सूबे के परिवहन मंत्री सह फुलपरास के विधायक शीला मंडल ने सोमवार रात करीब पौने नौ बजे मधेपुर पीएचसी सह रेफ़रल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने इमेरजेंसी कक्ष, ड्रेसिंग कक्ष एवं अस्पताल परिसर का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था से वो नाखुश दिखीं। मंत्री ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अफजल अहमद को साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया। मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक शीला मंडल ने पीएचसी प्रभारी को अस्पताल की व्यवस्था में और आवश्यक सुधार लाने को कहा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अफजल अहमद ने व्यवस्था में और सुधार लाने का आश्वासन दिया।
मंत्री ने ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ आर के रंजन तथा डॉ चंद्र विजय चौबे से भी बात की। मंत्री ने कहा कि वे शीघ्र ही फिर पीएचसी सह रेफ़रल अस्पताल का औचक निरीक्षण करेंगी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में ड्यूटी पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी तथा एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।