जिले के जमीन और शराब माफिया पर होगी कार्रवाई
बगहा में शराब और भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी के निर्देश पर पुलिस ने 19 लोगों को शराब और भू माफिया के रूप में चिन्हित किया है। इन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जन...

बगहा, नगर प्रतिनिधि। बगहा के डेढ़ दर्जन शराब एवं भू माफिया पर कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी गई है। चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी के निर्देश के आलोक में बगहा पुलिस जिला के करीब डेढ़ दर्जन लोगों को शराब एवं भू माफिया के रुप चिन्हित किया गया। जिनके आपराधिक इतिहास को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बगहा पुलिस जिल के 19 लोगों को शराब एवं भू माफिया के रूप में चिन्हित किया गया है। इन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जन करने सहित जमीन की खरीद फरोख्त करने के मामले में चिह्नित किया गया है।
गौरतलब हो कि जमीन की खरीद बिक्री करने से पहले प्रॉपर्टी डीलरों को रेरा से अनुज्ञप्ति लेनी होती है। लेकिन बगहा पुलिस जिला करीब 50 की संख्या में अवैध प्रोपर्टी सक्रिय है। जिससे भूमि विवाद के मामले उत्पन्न हो रही है। राजस्व चोरी एवं भूमि विवाद के मामलों के काम करने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से यह कवायद शुरू की गई है। इसके प्रथम चरण में बगहा पुलिस जिला के लगभग 19 शराब एवं भू माफियाओं को चिन्हित किया गया है। जिन पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं। साथ ही साथ उनके अपराधिक गतिविधियों एवं इतिहासों की भी संबंधित थाने से जांच पड़ताल कराई जा रही है। बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि डीआईजी के निर्देश के आलोक में शराब एवं भू माफिया को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। जिन पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से शराब एवं भूमि माफिया में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।