अंदर के पेज के लिए: बड़े पैकेज पर नोएडा की कंपनी में नौकरी कर रहा था मोहित
Bagpat News - अंदर के पेज के लिए: बड़े पैकेज पर नोएडा की कंपनी में नौकरी कर रहा था मोहितअंदर के पेज के लिए: बड़े पैकेज पर नोएडा की कंपनी में नौकरी कर रहा था मोहित

शादी समारोह में कार से कुचल कर मौत के घाट उतारा गया युवक मोहित यादव नोएडा में प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता था। शादी समारोह में वर पक्ष की ओर से दावत खाने के लिए गया था। मोहित यादव कस्बे के मौहल्ला अहिरान के रहने वाले बीरपाल का पुत्र था। बीरपाल कस्बे में ही काठा मार्ग पर बिल्डिंग मैटिरियल की दुकान करता है। मोहित बडा ही होनहार था। बीटेक करने के बाद वह नोएडा की कम्पनी में बडे पैकेज पर नौकरी करता था। शादी में उनका भी दावत का निमंत्रण आया था। डयूटी से वापिस लौटने के बाद पिता ने उसे शादी समारोह में दावत खाने के लिए भेज दिया था।
परिजनों और मौहल्ले के लोगो का कहना है कि मोहित का लडाई से कोई सम्बंध नही था। जब वह दावत खाकर वापिस लौट रहा था तो मौहल्ला अहिरान के कुछ युवकों और दूल्हें मामा पक्ष के युवकों के बीच संघर्ष हो रहा था। वह भी खडा होकर संघर्ष को देखने लगा। तभी मामा पक्ष के युवकों ने कार से उसे कुचल दिया। पता चलते ही परिजन उपचार के लिए उसे सोनीपत के अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ------- मामा पक्ष के भी आधा दर्जन युवक हुए घायल विवाह समारोह में संघर्ष करीब 10 मिनट तक होता रहा। इस दौरान संघर्ष में मामा पक्ष के भी आधा दर्जन से अधिक युवक घायल हुए। बताया जा रहा है कि उन्हें भी उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। -------- कार भी हुई क्षतिग्रस्त संघर्ष के बाद यादव पक्ष के लोग कार में सवार होकर घर की ओर चल दिए, तभी मामा पक्ष के युवकों ने अपनी कार से उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मामा पक्ष की कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। -------- मौहल्ले में शोक की लहर घटना से अहिरान मौहल्ले में शोक की लहर छाई हुई है। बहुत से परिवारों में तो घटना के बाद से चूल्हे भी नही चढे है। मौहल्ले के लोग आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग कर रहे है। ------- घटना की वीडियो भी हो रही वायरल वहीं, बारात की चढ़त के दौरान हुए संघर्ष की घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें लोगों की भीड़ के बीच कुछ युवक झगड़ते नजर आ रहे है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, खेकड़ा पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। खेकड़ा कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ ओर वीडियो भी प्राप्त हुए है। जिनकी जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। --------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।