Baghpat Police Searches for 150 Suspected Individuals from West Bengal and Assam 150 संदिग्ध व्यक्तियों की सत्यापन रिपोर्ट का दो साल से इंतजार, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsBaghpat Police Searches for 150 Suspected Individuals from West Bengal and Assam

150 संदिग्ध व्यक्तियों की सत्यापन रिपोर्ट का दो साल से इंतजार

Bagpat News - - बागपत पुलिस और खुफिया विभाग ने दो साल पहले जिले में रह रहे 150 संदिग्ध लोगों को किया था चिंहित150 संदिग्ध व्यक्तियों की सत्यापन रिपोर्ट का दो साल से

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 21 May 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
150 संदिग्ध व्यक्तियों की सत्यापन रिपोर्ट का दो साल से इंतजार

बागपत पुलिस और खुफिया विभाग ने अभियान चलाकर जिलेभर में दो साल पहले 150 संदिग्ध लोगों को तलाशा था। ये लोग पश्चिमी बंगाल और आसाम के रहने वाले थे। पुलिस ने इनके आधार कार्ड और मूल निवास प्रमाण पत्र चेक किए, तो वे संदिग्ध प्रतीत हुए। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने पश्चिमी बंगाल और आसाम के प्रशासनिक अधिकारियों को रिपोर्ट भेजते हुए संदिग्धों के आधार कार्ड और मूल निवास प्रमाण पत्रों को सत्यापति रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन आज तक दोनों ही प्रदेशों से कोई सत्यापति रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। दो साल के लंबे इंतजार के बाद खुफिया विभाग ने एक बार फिर से दोनों प्रदशों के प्रशासनिक अधिकारियों को रिमाइंडर भेजते हुए रिपोर्ट मांगी है।

दरअसल, शासन के आदेशों पर दो साल पहले बागपत पुलिस और खुफिया विभाग ने जिले में रहने वाले संदिग्ध लोगों को तलासने के लिए अभियान चलाया था। अभियान के दौरान बागपत, बड़ौत ओर खेकड़ा शहर में 150 से अधिक लोग ऐसे मिले थे, जिनके आधार कार्ड और मूल निवास प्रमाण पत्र संदिग्ध प्रतीत हुए थे। इतना ही नहीं कई संदिग्धों के पास तो कोई रिकार्ड भी नहीं मिला था। जिसके बाद पुलिस के खुफिया विभाग ने संदिग्ध लोगों की सूची तैयार की। उनके नाम-पते आधार कार्ड ओर मूल निवास प्रमाण पत्र के आधार पर दर्ज किए। इसके बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर पश्चिमी बंगाल और आसाम के प्रशासनिक अधिकारियों को संदिग्ध लोगों की सूची भेजी गई। जिसमें उनके आधार और मूल निवास प्रमाण पत्रों पर अंकित नंबर भी भेजे गए थे। प्रमाण पत्रों की छायाप्रति भी रिपोर्ट के साथ भेजी गई थी, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी पश्चिमी बंगाल और आसाम के प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई सत्यापित रिपोर्ट बागपत के पुलिस विभाग को नहीं भेजी है। जिसके बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर अब एक बार फिर से पश्चिमी बंगाल और आसाम के प्रशासनिक अधिकारियों को रिमाइंडर रिपोर्ट भेजी गई है। अधिकारियों का कहना है कि यदि इस बार भी दोनों प्रदेशों से सत्यापित रिपोर्ट प्राप्त नहीं होती है, तो शासन के साथ ही गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी। वहीं, लोगों का कहना है कि ये संदिग्ध बांग्लादेशी हो सकते है। जो पश्चिमी बंगाल से होते हुए बागपत आए है। इनका मूल निवास स्थान सत्यापित होना बेहद जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।