120 Successful Candidates Undergo Medical Examination for Chowkidar Recruitment in Jamtara दूसरे दिन 120 सफल चौकीदार नियुक्ति के अभ्यर्थियों का हुआ मेडिकल जांच, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara News120 Successful Candidates Undergo Medical Examination for Chowkidar Recruitment in Jamtara

दूसरे दिन 120 सफल चौकीदार नियुक्ति के अभ्यर्थियों का हुआ मेडिकल जांच

जामताड़ा। प्रतिनिधि परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षण पहले ही सम्पन्न हो चुका है। अब चयनित अभ्यर्थियों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। इसी क्रम में द

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाWed, 21 May 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
दूसरे दिन 120 सफल चौकीदार नियुक्ति के अभ्यर्थियों का हुआ मेडिकल जांच

दूसरे दिन 120 सफल चौकीदार नियुक्ति के अभ्यर्थियों का हुआ मेडिकल जांच जामताड़ा। प्रतिनिधि जिले में चौकीदार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया अब अंतिम चरण पर है। मंगलवार को सदर अस्पताल जामताड़ा में 120 सफल अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच की गई। जिससे यह माना जा रहा है कि जिला प्रशासन निर्धारित समय पर सभी प्रक्रिया पूरी करते हुए नियुक्ति पत्र वितरित करने की दिशा में गंभीर है। बता दें कि चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षण पहले ही सम्पन्न हो चुका है। अब चयनित अभ्यर्थियों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। इसी क्रम में दूसरे दिन 120 अभ्यर्थियों की सूची मेडिकल जांच के लिए भेजी गई थी।

सभी अभ्यर्थी समय पर उपस्थित रहे और उनकी जांच विधिवत तरीके से की गई। सदर अस्पताल में आयोजित इस मेडिकल परीक्षण में सिविल सर्जन के निर्देशानुसार एक विशेष मेडिकल टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस टीम में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आलोक विश्वकर्मा के साथ डॉ डीसी मुंशी, डॉ निलेश कुमार, डॉ मिकी माझी, डॉ अनिल कुमार, डॉ सना अंदालिव, डॉ ऐश्वर्या मुंशी और डॉ मुख्तार अंसारी शामिल थे। सभी चिकित्सकों ने पूरी तत्परता और पारदर्शिता के साथ अभ्यर्थियों का परीक्षण किया। फोटो जामताड़ा 01: अभ्यर्थी का स्वास्थ्य जांच करते मेडिकल टीम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।