सड़कें हुई चकाचक तो तेज रफ्तार लोगों की ले रही है जान
रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में पिछले एक महीने में सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की जान गई है और आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर और हेलमेट न पहनने के कारण हादसे...

रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक माह में चार लोगों की गयी जान आधा दर्जन से अधिक घायलों की हालात बनी है गंभीर रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज क्षेत्र होकर गुजरने वाली सड़कों में एनएच 327 ई और एसएच 77 है। ये दोनों सड़कें रानीगंज क्षेत्र होकर करीब 54 किलोमीटर तक है। इन चमचमाती सड़कों पर आये दिन सड़क दुर्घटना में जान गवां रहे हैं। सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ती वाहन आपस में ही टकराकर असमय काल के गाल में समा रहे है। यूं तो चार चक्का वाहन से एक्का दुक्का ही सड़क हादसे होते हैं लेकिन बाइक सवार लगभग हर रोज सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
सड़कों पर चलने वाले लगभग बाइक सवार बिना हेलमेट के देखे जाते हैं। रानीगंज क्षेत्र में बीते एक पखवारे में बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल है। कई घायलों की स्थिति नाजूक बनी हुई है। बीते दिनों जहां रानीगंज-अररिया मार्ग पर नारायणपुर गांव के समीप तेज रफ्तार कार के पेड़ में टकराने से खरहट पंचायत के पूर्व पंसस रामचंद्र चौधरी की मौत हो गयी थी वहीं पिछले दिनों दो बाइक की आमने सामने टक्कर में दो लोगो की मौत हो गयी। वहीं क्षेत्र में हर रोज सड़क दुर्घटना होती है। इसमें लोग गंभीर रूप से घायल होते है। बावजूद इसके लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं। बोले रानीगंज थानेदार: रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने से सड़क दुर्घटनाओं में मौत की संभावनाओं को 90 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। यही कारण है कि पुलिस बाइक सवार लोगों को हेलमेट पहनने को कहती है। बीते 21 अप्रैल को रानीगंज अररिया मार्ग पर नारायणपुर गांव के समीप कार दुर्घटना में खरहट पंचायत के पूर्व पंसस रामचंद्र चौधरी की मौत हो गयी थी वहीं इस घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया था। बीते नौ मई को रानीगंज अररिया मार्ग रामपुर गांव के समीप दो बाइक की टक्कर में कुपाड़ी पंचायत के वार्ड सात निवासी जगदीश ऋषिदेव की मौत हो गयी थी। जबकि उनका पुत्र पांडव ऋषिदेव गंभीर रूप से घायल हो गया था। बीते दस मई को रानीगंज अररिया एनएच 327 ई पर गितवास टोल प्लाजा के समीप दो बाइक की आमने सामने टक्कर में कुपाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या छह निवासी ब्रह्मानंद मंडल की मौत हो गई। जबकि इस घटना में कुपाड़ी पंचायत के राजा राम मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।