Govt extends tenure of Intelligence Bureau chief Tapan Kumar Deka पाक संग तनाव के बीच भारत ने बढ़ाया खुफिया ब्यूरो प्रमुख का कार्यकाल, जानिए कौन हैं तपन कुमार डेका, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsGovt extends tenure of Intelligence Bureau chief Tapan Kumar Deka

पाक संग तनाव के बीच भारत ने बढ़ाया खुफिया ब्यूरो प्रमुख का कार्यकाल, जानिए कौन हैं तपन कुमार डेका

सरकार ने इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) के प्रमुख का कार्यकाल बढ़ा दिया है। संकट के समय एक अच्छे प्रबंधक के रूप में जाने जाने वाले तपन कुमार डेका को जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में 'ऑपरेशन' का विशेषज्ञ माना जाता है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
पाक संग तनाव के बीच भारत ने बढ़ाया खुफिया ब्यूरो प्रमुख का कार्यकाल, जानिए कौन हैं तपन कुमार डेका

पाक संग बने युद्ध जैसे हालातों के बाद अब सीमा पर स्थिति सामान्य दिखाई दे रही है। हालांकि बीते दिनों पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे कुछ लोगों की गिरफ्तारी के बाद देश में हलचल जरूर मची है। इस बीच सरकार ने इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) यानी खुफिया ब्यूरो के प्रमुख का कार्यकाल बढ़ा दिया है। IB प्रमुख तपन कुमार डेका को मंगलवार को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है जो जून 2026 तक प्रभावी रहेगा। कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर यह सूचना दी है।

सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने खुफिया ब्यूरो के निदेशक के रूप में डेका की सेवा में एक साल के विस्तार को मंजूरी दे दी है जो 30 जून 2025 से लागू होगी। बता दें कि 62 वर्षीय तपन कुमार डेका हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं और यह उनका दूसरा कार्यकाल विस्तार है।

जून 2022 में बना थे IB चीफ

डेका को जून 2022 में दो साल के लिए आईबी प्रमुख नियुक्त किया गया था। पिछले साल जून में भी उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था। खुफिया बिरादरी में संकट के समय एक अच्छे प्रबंधक के रूप में जाने जाने वाले डेका को विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर के साथ-साथ देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में 'ऑपरेशन' का विशेषज्ञ माना जाता है।

ये भी पढ़ें:ओडिशा की यूट्यूबर संग पुरी गई थी ज्योति, क्या खुफिया जानकारी की साझा? जांच शुरू

इस्लामी कट्टरपंथ के मामले संभालने में माहिर

इंटेलीजेंस ब्यूरो की बागडोर संभालने से पहले तपन कुमार दो दशक से अधिक समय तक आईबी के संचालन विंग के प्रमुख के रूप में कार्यरत रहे थे। डेका 2008 में 26/11 मुंबई हमले के दौरान जवाबी हमलों के प्रभारी भी रह चुके हैं। इसके अलावा आतंकवाद और इस्लामी कट्टरपंथ से संबंधित मामलों को संभालने में माहिर, डेका ने आतंकी समूह इंडियन मुजाहिदीन के खिलाफ अभियान का भी नेतृत्व किया था।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।