Greater Noida to Launch Registration Camps for Unregistered Factories ग्रेनो में फैक्टरियों के पंजीकरण के लिए शिविर लगेगा, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida to Launch Registration Camps for Unregistered Factories

ग्रेनो में फैक्टरियों के पंजीकरण के लिए शिविर लगेगा

ग्रेटर नोएडा में अपंजीकृत फैक्टरियों को पंजीकृत करने के लिए सेक्टर वार शिविर आयोजित किए जाएंगे। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस निर्णय पर चर्चा की गई। पंजीकरण की प्रक्रिया दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 20 May 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
ग्रेनो में फैक्टरियों के पंजीकरण के लिए शिविर लगेगा

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। अपंजीकृत फैक्टरियों को पंजीकृत कराने के लिए जल्द ही सेक्टर वार शिविर लगाया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में कारखाना विभाग और औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। फैक्टरियों का पंजीकरण दो चरणों में होगा। पहले चरण में न्यूनतम कागजात लेकर पंजीकृत कर दिया जाएगा और दूसरे चरण में फैक्टरी विभाग की तरफ से निर्धारित 19 कागजात लेकर उसे कंप्यूटर पर अपलोड करते हुए पूर्ण पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण, कारखाना विभाग और औद्योगिक संगठनों के सहयोग से औद्योगिक सेक्टरों में शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें फैक्टरियों का पंजीकरण कराया जाएगा।

प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन इकोनामी बनाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि अपंजीकृत फैक्टरियों को पंजीकृत कराकर अर्थव्यवस्था में उनके योगदान को रेखांकित किया जा सके। एसीईओ ने बताया कि सेक्टर वार कार्यक्रम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। बैठक में प्राधिकरण के ओएसडी नवीन कुमार सिंह, प्रबंधक अरविंद मोहन सिंह, इंडस्ट्रियल बिजनेस संगठन के अध्यक्ष अमित उपाध्याय, राकेश अग्रवाल, आईआईए से आशुतोष, आईईए से सूर्यकांत तोमर व उद्यमी मित्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।