भीम आर्मी का सीओ कार्यालय पर प्रदर्शन
Saharanpur News - भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने साधारणपुर में दलित समाज के लोगों के साथ हुई मारपीट के मामले में एकतरफा कार्रवाई के खिलाफ सीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने दलित-मुस्लिम उत्पीड़न का आरोप...

देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव साधारणपुर में दलित समाज के लोगों के साथ हुई मारपीट के मामले में एकतरफा कार्रवाई करने पर रोष जताया। साथ ही अन्य घटनाओं का खुलासा करने की मांग को लेकर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने सीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दलित-मुस्लिम उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। मंगलवार को भीम आर्मी के जिला संयोजक शौर्य आंबेडकर के नेतृत्व में कार्यकर्ता सीओ कार्यालय पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विभिन्न घटनाओं को लेकर प्रदर्शन करते हुए सीओ रविकांत पाराशर को चार सूत्रीय ज्ञापन दिया। ज्ञापन में गांव साधारणपुर में दलित समाज के लोगों के साथ मारपीट के मामले में एकतरफा कार्रवाई पर रोष जताते हुए दूसरे पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग की।
साथ ही जडौदा जट्ट गांव में हुए राजेश हत्याकांड और मोहल्ला पठानपुरा निवासी आठ वर्षीय साजिद की हत्या का खुलासा करने एवं राजेश के परिवार वालों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। तहसील अध्यक्ष नरेंद्र लांबा, उपाध्यक्ष पंकज, कारी नौशाद, नगर अध्यक्ष इस्लाम मलिक, डॉ. दीपक पुरी, सुफियान कुरैशी और नितिन जाटव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।