विकास हत्याकांड: अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Bagpat News - ट्योढ़ी गांव के विकास हत्याकांड में परिजनों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।ट्योढ़ी गांव रहने वाला विकास उर्फ छोटू पुत्र सतपाल अविवाहित था।

ट्योढ़ी गांव के विकास हत्याकांड में परिजनों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। ट्योढ़ी गांव रहने वाला विकास उर्फ छोटू पुत्र सतपाल अविवाहित था। वह डीजे की गाड़ी चलाने का काम करता था। सतपाल के अनुसार रविवार देर रात विकास डीजे की गाड़ी से घर आया था। सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे घर से पैदल ही किसी काम से गांव में गया था,लेकिन वह शाम तक वापस नहीं लौटा। शाम के समय उन्हें ग्रामीणों से जानकारी हुई कि विकास की हत्या कर दी गई है। उसका शव जंगल में राजवाहे की पटरी पर पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा था। मृतक के परिजनों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गांव के कई लोगों से हत्याकांड को लेकर पूछताछ की। इंस्पेक्टर मनोज कुमार चाहल ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।