Henna Competition Sparks Creativity at Summer Camp in Deoria समर कैम्प में नपाध्यक्ष ने लगवाई मेहंदी, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsHenna Competition Sparks Creativity at Summer Camp in Deoria

समर कैम्प में नपाध्यक्ष ने लगवाई मेहंदी

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। शहर के टाउन हॉल स्थित संचालित शिशु मन्दिर मान्टेसरी विद्यालय व

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 21 May 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
समर कैम्प में नपाध्यक्ष ने लगवाई मेहंदी

देवरिया, निज संवाददाता। शहर के टाउन हॉल स्थित संचालित शिशु मन्दिर मान्टेसरी विद्यालय व इन्दिरा गाँधी बालिका इण्टरमीडिएट कालेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित छ: दिवसीय समय कैम्प के दूसरे दिन छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह उपस्थित होकर छात्राओं का उत्साहवर्धन कीं और मेहंदी भी लगवाईं। समर कैम्प में विद्यालय की छात्राओं ने एक - दूसरे छात्रा के हांथ पर मेहंदी रचाकर शानदार कलात्मकता का परिचय दिया। नपाध्यक्ष ने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजनों से छात्राओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। जबकि मेहंदी कला आज सिर्फ सुंदरता के लिए ही नही बल्कि आय का साधन भी बन गई हैं।

कैम्प में उन्होने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं शिक्षिकाओं के साथ बैठक कर मेंहदी भी लगवाई। इस दौरान प्रधानाध्यापक नीरज शुक्ला, इन्दिरा गांधी बालिका की प्रधानाचार्या नलिनी सिंह व शिक्षकाओं समेत छात्राएं उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।