आठवीं बोर्ड में जिला के 92.78 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्र्तीण
झारखंड अधिविद्य परिषद ने साहिबगंज जिले का आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया है, जहां 92.78% परीक्षार्थी पास हुए हैं। जिले में कुल 22,465 परीक्षार्थी थे, जिनमें से 19,808 सफल हुए। जिला शिक्षा पदाधिकारी...

साहिबगंज। झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक)ने मंगलवार को आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। साहिबगंज जिला के 92.78 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में उत्र्तीण हुए हैं। पूरे राज्य में साहिबगंज जिला 17 वें नम्बर पर है। जानकारी के मुताबिक जिला से कुल 22,465 परीक्षार्थी आठवीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए फार्म भरा था। इनमें से 21350 परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल हुए। 1115 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। 19808 परीक्षार्थी को परीक्षा में उत्र्तीण किया गया है। 1542 परीक्षार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं। जिले के एक भी परीक्षार्थी का रिजल्ट इंनकम्प्लीट नहीं है। इसबीच जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा ने साहिबगंज जिले के आठवीं बोर्ड के रिजल्ट पर संतोष जाहिर किया है।
हालांकि उनका कहना है कि रिजल्ट और बेहतर बनाने के लिए कई स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है। इससे 2026 का रिजल्ट बेहतर हो सकेगा। संताल परगना में तीसरे स्थान पर साहिबगंज संताल परगना के छह जिलों में गोड्डा के 95.46%, दुमका के 93.23%, साहिबगंज के 92.78% , जामताड़ा के 92.23%, देवघर के 92.11% एवं पाकुड़ जिले के 88.33% परीक्षार्थी आठवीं बोर्ड की परीक्षा में उत्र्तीण हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।