Truck Accident on Delhi-Saharanpur Highway Claims Life of Shopkeeper तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दुकानदार को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTruck Accident on Delhi-Saharanpur Highway Claims Life of Shopkeeper

तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दुकानदार को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

Bagpat News - दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे 40 वर्षीय दुकानदार सुधीर की मौत हो गई। वह अपनी दुकान बंद करके गांव लौट रहा था। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 21 May 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दुकानदार को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर सोमवार की देर रात बावली चुंगी से कुछ दूरी पर ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार दुकानदार की मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बावली गांव के रहने वाले 40 वर्षीय सुधीर पुत्र राजकुमार की नगर में बावली रोड पर राजश्री एम्पोरियम के नाम से दुकान है। सोमवार की रात सुधीर अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से गांव वापस लौट रहा था। हाईवे पर पशु पैठ के पास एक ट्रक ने उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी। सुधीर की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।