तलाकशुदा महिला के साथ बड़ा धोखा, होटल में रेप के बाद बनाए गंदे फोटो-वीडियो; कई बार कीं हदें पार
तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर युवक ने होटल में रेप किया। यौन शोषण के बाद अश्लील फोटो-वीडियो भी बना लिए। इन्हें वायरल करने की धमकी देकर कई बार हदें पार कीं। पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने इनकार किया। शातिर ने उसके मोबाइल से चैट और संबंधित फोटो-वीडियो डिलीट कर दिए।

कानपुर के गोविंदनगर की एक तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर युवक ने होटल में रेप किया। यौन शोषण के बाद अश्लील फोटो-वीडियो भी बनाए। इन्हें वायरल करने की धमकी देकर कई बार हदें पार कीं। पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने इनकार किया। शातिर ने उसके मोबाइल से चैट और संबंधित फोटो-वीडियो डिलीट कर दिए। पीड़िता ने थाने में शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस पर पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई। उनके निर्देश पर पुलिस ने आरोपी पर एफआईआर दर्ज की और मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कच्ची बस्ती की महिला का कहना है कि विवाह वर्ष 2020 में इलाके के युवक से हुआ था। दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर 2021 में तलाक हो गया। इस बीच मुलाकात लक्ष्मीपुरवा के आकाश साहू से हुई। इसके बाद इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर बातचीत होने लगी। शादी का आश्वासन देकर आकाश उसे नवंबर 2024 में घंटाघर स्थित प्रिया होटल में ले गया। जहां शर्मनाक हरकत की। नए साल व वैलेंटाइन डे पर होटल में संबंध बनाए। आपत्तिजनक तस्वीरें खींच ली। वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण किया। फरवरी 2025 से आरोपी दूरी बनाने लगा। शादी की बात कही तो धमकाना शुरू कर दिया।
मोबाइल से चैट और तस्वीरें डिलीट कर दीं
पीड़िता ने आरोपी से शादी की बात कही तो टालने लगा, पुलिस से शिकायत की बात कही तो मिलने को बुलाया। पीड़िता का मोबाइल लेकर इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप चैट डिलीट कर दिया। पीड़िता व उसकी मां आरोपित के घर गईं तो परिजन भी धमकाने लगे। आरोपित के धमकाने से तंग आकर गोविंदनगर थाने में शिकायत की। रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, थक कर पुलिस कमिश्नर कार्यालय जाकर गुहार लगाई तब जाकर रिपोर्ट दर्ज हो सकी।
क्या बोली पुलिस
गोविंदनगर के इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने यौन शोषण