लखनऊ में भिखारी गिरोहों पर बड़े एक्शन की तैयारी, एआई कैमरों से निगरानी; 19 चौराहों पर टीमें तैनात
लखनऊ के डीएम विशाख जी ने आईटीएमएस और सेफ सिटी कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान कहा कि भिक्षावृत्ति के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस को टास्क फोर्स का सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। बंगला बाजार में भिक्षावृत्ति करने वालों का रेस्क्यू करने गई टीम पर बस्ती वालों ने हमला कर दिया था।

यूपी की राजधानी लखनऊ में भिखारियों के संगठित गिरोह चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है। गिरोह के जिला प्रोबेशन के अधिकारियों पर हमले के बाद प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई है। डीएम ने राजधानी के 19 चौराहों पर संयुक्त टीम को भेजा। अभियान की निगरानी करने के लिए स्मार्ट सिटी और सेफ सिटी के कंट्रोल रूम पहुंचे। यहां से सभी चौराहों पर चल रहे अभियान की लाइव फुटेज देखी। साथ ही निर्देश दिया कि पुलिस के साथ जिला प्रोबेशन, नगर निगम और प्रशासन की टीम गिरोह चलाने वालों को चिह्नित करेगी।
डीएम विशाख जी ने स्मार्ट सिटी स्थित आईटीएमएस और सेफ सिटी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने बताया कि आईटीएमएस कंट्रोल रूम में एक महा की सीसीटीवी फुटेज रिकॉर्डिंग सुरक्षित रहती है। डीएम ने बंगला बाजार, अर्जुनगंज, तेलीबाग और डीएसओ चौराहे की लाइव फीड देखी। डीएम ने निर्देश दिया कि सुबह आठ से 11:30 और शाम 4:30 से 7:30 बजे तक बाल भिक्षावृत्ति और उसको प्रोत्साहित करने वाले व्यक्तियों की पहचान करें। इसकी सूचना क्षेत्र में तैनात संयुक्त टीम को दें। डीएम ने सेफ सिटी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि सेफ सिटी कंट्रोल रूम मे 1000 एआई सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है।
फेस रिकग्निशन, वीडियो एनालिटिक्स से पहचाने जाएंगे
डीएम ने बंगला बाजार में सोमवार की रात टास्क फोर्स पर हमला करने वालों की फोटो सेफ सिटी को उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि एआई सीसीटीवी कैमरों जरिए फेशियडीएम ने ल रिकग्निशन सिस्टम और वीडियो एनालिटिक्स डिटेक्शन सिस्टम से पहचान आसान हो जाएगी।
इन स्थानों पर खास नजर
सेफ सिटी इंचार्ज को डीएम ने निर्देश दिया है कि सुलतानपुर रोड, रायबरेली रोड, इंजीनियरिंग कॉलेज, टेढ़ी पुलिया, सीतापुर रोड जैसे बाहरी इलाकों में बाल भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहित करने वाले लोगों को चिह्नित करें।
टास्क फोर्स पर हमला करने वाला गया जेल
बंगला बाजार में भिक्षावृत्ति के खिलाफ रेस्क्यू करने पहुंची टास्क फोर्स पर हमले के मामले में आरोपित मुकेश को आशियाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर एसीएम एसीएम तृतीय ब्रजेश वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह, एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल, वन स्टाप सेंटर की अधीक्षिका अर्चना सिंह पुलिस बल के साथ फिर बस्ती में पहुंची। पुलिस टीम की अब गिरोह चलाने और उसका सपोर्ट करने वाले ठेकेदारों पर भी पैनी नजर है। इंस्पेक्टर आशियाना ने बताया कि मुकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह ने आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
डीएम बोले पुलिस टास्क फोर्स का करे सहयोग
जिलाधिकारी विशाख जी ने सोमवार को आईटीएमएस और सेफ सिटी कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान कहा कि भिक्षावृत्ति के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस को टास्क फोर्स का सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। बंगला बाजार में भिक्षावृत्ति करने वालों का रेस्क्यू करने गई टीम पर बस्ती वालों ने हमला कर दिया था। उनके खिलाफ आशियाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। टास्क फोर्स के माध्यम से भिक्षा मांगने वालों की निगरानी की जा रही है।