वीजा रिन्यूवल के नाम पर 3.17 लाख की ठगी
Azamgarh News - जीयनपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने वीजा रिन्यूवल के नाम पर 3.17 लाख रुपये की ठगी की। ठग ने कहा कि उसके दोस्त को एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है और पैसे भेजने के बाद मोबाइल नंबर बंद हो गया। पुलिस...

सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने वीजा रिन्यूवल कराने के नाम पर 3.17 लाख की ठगी कर ली। रुपये भेजने के बाद मोबाइल नंबर बंद हो गया। इसके बाद पता चला की उसके साथ ठगी हुई है। पुलिस अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। जीयनपुर कस्बा निवासी अनिल कुमार के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि विदेश में रहने वाले आपके दोस्त नागेंद्र यादव को एयरपोर्ट पर पुलिस ने पकड़ लिया है। उसके वीजा का समय समाप्त हो गया है। जिसके चलते उसे गिरफ्तार किया गया है।
वीजा रिन्यूवल कराने के लिए के लिए खाते में 3.50 लाख रुपये तुरंत ट्रांसफर करो। अनिल ने बताया कि साथी के एयरपोर्ट पर फंसने की सूचना से हम लोग परेशान हो गए। अपने पास और मित्रों से रुपये लेकर 3.17 लाख रुपये बताए गए खाता में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठग का मोबाइल बंद हो गया। इसके बाद नागेंद्र यादव से संपर्क किया गया तो वह ठीक था। इसके बाद साइबर ठगी होने की जानकारी हुई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।