Tragic Pesticide Poisoning in Lohardaga Two Deaths Including Four-Year-Old Girl कीटनाशक खाने से युवक और चार वर्षीय बच्ची की हुई मौत, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsTragic Pesticide Poisoning in Lohardaga Two Deaths Including Four-Year-Old Girl

कीटनाशक खाने से युवक और चार वर्षीय बच्ची की हुई मौत

लोहरदगा में कीटनाशक सेवन के कारण दो अलग-अलग घटनाओं में चार वर्षीय बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में एक युवक ने गलती से कीटनाशक का सेवन किया। दूसरी घटना में एक परिवार के तीन सदस्य बीमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाWed, 21 May 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
कीटनाशक खाने से युवक और चार वर्षीय बच्ची की हुई मौत

लोहरदगा, संवाददाता। कीटनाशक सेवन के अलग अलग दो मामलों में लोहरदगा में इलाज के दौरान चार वर्षीय बच्ची सहित दो की मौत हो गयी। सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला एवं सुरसुरिया गांव की यह घटना है। बदला निवासी अशोक कुमार पांडे के पुत्र अमित कुमार ने अपने घर में ही कीटनाशक का सेवन गलती से कर लिया। हालत बिगड़ते देख परिजनों ने आनन फानन में गम्भीर स्थिति में युवक अमित कुमार पांडे को लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया। बेहतर इलाज हेतु इन्हें रांची रिम्स रेफर किया गया। परंतु रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही अमित की मौत हो गई। लोहरदगा सदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौपं दिया गया।

बताया जा रहा है किसदर अस्पताल लोहरदगा से रेफर किए जाने के बाद अमित के परिजनों को एम्बुलेंस समय पर नहीं मिल पाया। जब एम्बुलेंस मिला तो काफी देर हो चुकी थी। दूसरी घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के सुरसुरिया गांव की है। जहां एक ही परिवार के तीन सदस्य कीटनाशक के सेवन से बीमार हो गए। रविवार देर शाम उल्टी करने लगे तो गांव के लोगों ने उन्हें सेन्हा सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। जहा प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज हेतु इन्हें लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया। इलाज के क्रम में विनोद उरांव की चार वर्षीय पुत्री अनन्या कुमारी की मौत हो गई। मां कांति उरांव और छह वर्षीय पुत्र का इलाज चल रहा है। मृतक के पिता विनोद उरांव रांची में मजदूरी करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।