कैंटर की टक्कर से होमगार्ड की मौत, युवक घायल
Meerut News - गंगानगर। रजपुरा फ्लाईओवर पर सोमवार देर रात गलत दिशा से आ रहा कैंटर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक होमगार्ड की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभ

रजपुरा फ्लाईओवर पर सोमवार देर रात गलत दिशा से आ रहा कैंटर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक होमगार्ड की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंचौली थाना क्षेत्र के नंगलाशेखू गांव निवासी 55 वर्षीय शमशेर होमगार्ड की नौकरी करता था। वर्तमान में उसकी ड्यूटी बच्चा जेल में लगी हुई थी। बीती सोमवार की देर रात शमशेर ड्यूटी खत्म करके साकेत चौपले पर पहुंचा और बाइक सवार झुनझुनी गांव निवासी अंकित से लिफ्ट ले ली। हादसे में शमशेर व 26 वर्षीय अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने पर फैंटम पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों को रजपुरा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान देर रात में शमशेर की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार को पोस्टमार्ट के बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में शव का सुपर्द ए खाक कर दिया। वहीं परिजनों ने गंगानगर थाने में अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।