Land Dispute Leads to Cement Theft Allegations in Madhuban जमीन विवाद में दरवाजा तोड़ सीमेंट चोरी का आरोप, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsLand Dispute Leads to Cement Theft Allegations in Madhuban

जमीन विवाद में दरवाजा तोड़ सीमेंट चोरी का आरोप

Mau News - मधुबन में जमीन के विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि हरिश्चंद्र मल्ल ने अनुप कुमार मल्ल के मकान का दरवाजा तोड़कर 25 बोरी सीमेंट चुरा लिया। पुलिस ने हरिश्चंद्र मल्ल और उसके बेटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 21 May 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
जमीन विवाद में दरवाजा तोड़ सीमेंट चोरी का आरोप

मधुबन। नगर पंचायत के थाना गेट के समीप जमीन के विवाद को लेकर दरवाजा तोड़कर उसमे रखे सीमेंट चोरी करने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी। इस मामलें में पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी हुई है। अनुप कुमार मल्ल और हरिश्चंद्र मल्ल के बीच लम्बे समय से जमीन का विवाद चला आ रहा है। अनुप कुमार मल्ल का आरोप है कि हरिश्चंद्र मल्ल इसके हिस्से के मकान में लगे दरवाजे को तोड़कर उसमे रखे 25 बोरी सीमेंट की चोरी कर लिया है। साथ ही अपना दरवाजा लगाकर हमारे मकान को कब्जा कर रहा है।

जानकारी होने पर पुलिस को तहरीर दिया। इस मामले में पुलिस हरिश्चंद्र मल्ल और बेटे आदर्श मल्ल के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।