Bengabad Community Hospital Launches 20 New Lab Tests for Patients बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल के लैब में 20 तरह की जांच की सुविधा, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBengabad Community Hospital Launches 20 New Lab Tests for Patients

बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल के लैब में 20 तरह की जांच की सुविधा

बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल के लैब में मरीजों के लिए 20 तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। चिकित्सा विभाग ने लाखों रुपए की मशीनें लगाई हैं। पहले मरीजों को बाहर जांच करानी पड़ती थी। अब बीपी, शुगर,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 21 May 2025 06:52 AM
share Share
Follow Us on
बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल के लैब में 20 तरह की जांच की सुविधा

बेंगाबाद। बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल के लैब (जांच घर) से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। चिकित्सा विभाग ने मरीजों के लिए अस्पताल के लैब में 20 तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके लिए विभाग से लाखों रुपए की जांच मशीन लैब में आई है। चिकित्सा पदाधिकारी डा आशीष शेखर, बीपीएम अरविंद कुमार और लैब टेक्निशियन जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को संयुक्त रूप से इस बात की जानकारी दी है। इसके पूर्व अस्पताल में मलेरिया बुखार की जांच के लिए मरीजों का ब्लड स्लाइड पर लिया जाता था और मलेरिया संक्रमित मरीजों की पहचान की जाती थी। शेष जांच के लिए मरीजों को बाहर या प्राइवेट स्तर से खून की जांच करानी पड़ती थी।

मरीजों की जांच की सुविधा के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा लैब को आधुनिक सुविधा से लैश कर जांच के कई उपष्करणों को उपलब्ध करा दिया गया है। कहा कि सीएचसी में बीपी और शुगर जांच के अलावा गैर संचारी रोग जैसे हाइपरटेंशन, सीवाईवी, टायफाइड, एचआईवी सहित बीस तरह की जांच सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बतला दें कि जानकारी के अभाव में सुदूरवर्ती गांव के लोग लैब से जांच की सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। फिर भी जांच के लिए लैब में मरीजों की काफी भी़ड होती है। लेकिन विडम्बना इस बात की है कि डा आशीष शेखर को छोड़ कर अधिकांश चिकित्सकों के द्वारा मरीज की जांच के बाद पर्ची में दवा लिखी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।