बारिश से शहर की सड़कें नाले में तब्दील
मधुबनी में बारिश के बाद जलनिकासी व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। मुख्य सड़कों से लेकर मोहल्लों तक पानी जमा हो गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। नगर निगम की लापरवाही के कारण लोग बीमारियों और...

मधुबनी, निज संवाददाता। बारिश के बाद शहर की बदहाल जलनिकासी व्यवस्था ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है। मुख्य सड़कों से लेकर घनी आबादी वाले मोहल्लों तक, हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। हालात ऐसे हैं कि कई क्षेत्रों में नालों ने काम करना बंद कर दिया है और सड़कें ही नाले का रूप ले चुकी हैं। यह जमा पानी अब सिर्फ असुविधा नहीं, बल्कि बीमारी और दुर्घटनाओं का कारण बन चुका है। दुर्गंध, गंदगी और मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। नगर निगम की उदासीनता से लोग त्रस्त हैं और सवाल पूछ रहे हैं,अधिकारियों की नींद कब खुलेगी? बारिश के कारण निगम क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
खासकर राघोनगर मस्जिद के पास, से सिंघानिया चौक से दुर्गा मंदिर तक, मनिहार मोहल्ला की मुख्य सड़क पर कई दिनों से पानी जमा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पानी अब जानलेवा बन चुका है और हर बारिश के बाद इसकी मात्रा और गहराई दोनों बढ़ जाती है। स्थानीय दुकानदारों की मानें तो इस जलजमाव ने उनकी कमर तोड़ दी है। ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे रोज़ाना की बिक्री पर सीधा असर पड़ा है। खास बात यह है कि नगर निगम ने जलनिकासी के लिए पंप सेट की खरीदारी की है। लेकिन अधिकांश क्षेत्रों में वे लगाए ही नहीं गए हैं। अधिकतर पंप सेट नगर निगम की सिर्फ शोभा बढ़ा रहे हैं, काम कुछ नहीं हो रहा है। नालों की सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई है, जिसके कारण नाला सूख गया है और सड़क ही नाले की भूमिका निभा रही है। तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद मंगलवार सुबह पांच बजे जमकर बारिश हुई। फिर दिन में तेज धूप निकली। मौसम विभाग के अनुसार 25 मई तक आसमान में बादल छाये रहेंगे और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रिकार्ड किया है। धूप निकलने के बाद तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। अन्य कॉलोनियों में भी हालत बदतर बिजली कॉलोनी, संस्कृत हाई स्कूल कॉलोनी, हॉस्पिटल रोड, कोतवाली चौक रोड, स्टेडियम रोड, शनिचर स्थान रोड, गांधी चौक, महिला कॉलेज रोड, बाटा चौक से संकट चौक, गांधी बाजार और बसुआरा चौक जैसी सड़कों पर भी यही हालात हैं। पानी और कीचड़ से लबालब गड्ढों के कारण दोपहिया वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बाइक सवार गिर चुके हैं और कई पैदल चलने वालों के कपड़े गंदे हो जाते हैं। जलजमाव वाले क्षेत्रों की पहचान कर ली गयी है। कई स्थानों पर नाला निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं तत्काल जलनिकासी के लिए नाले की सफाई कराई जा रही है। पंपसेट लगाने का भी काम किया जा रहा है। -राजमणि गुप्ता, नगर प्रबंधक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।