सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मना स्टूडेंट पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
लोहरदगा के कुडू में स्टूडेंट पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुयआत निदेशक सत्येंद्र कुमार गु

कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा के कुडू में स्टूडेंट पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुयआत निदेशक सत्येंद्र कुमार गुप्ता, प्राचार्य अंजनि कुमारी गुप्ता, सुभाषचंद्र गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। निदेशक अंजनी गुप्ता ने कहा कि कुडू डोरो टोली स्थित इस स्कूल में काफी कम समय में सभी के सहयोग से शिक्षा के साथ साथ संस्कार, खेल खुद, डांस क्लासेस सहित सभी प्रकार के गतिविधियों में यहां के विद्यार्थी पारंगत हो रहे है। स्कूल और हॉस्टल के बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़, नाटक, नागपुरी, सादरी, पंजाबी, बंगाली, असमिया गानों की धुन पर नृत्य कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
झारखंडी डांस और काली नृत्य की लोगो ने खूब प्रशंसा की। इस मौके पर स्कूल के मनोज कुमार, कुलेश्वर भोक्ता, राजेश कुमार, संदीप रवि, सुरज कर्मकार, धीरज भारती,समीर खान, दानिश आलम, सुष्मा कुमारी,आरती कुमारी, आशा भारती , रिया कुमारी, बसंती कुमारी, संयुक्ता कुमारी, समरीन खान, चांदनी परवीन, ललीता कुमारी, अन्वेषा कुमारी, निभा तिर्की , नेहा, ललिता, पुरान , अजय सहित सैकड़ों अभिभावक व बच्चे शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।