Young Woman Seriously Injured in Bus Accident on NH 27 Driver Flees मोतीपुर में बस की ठोकर से युवती गंभीर, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsYoung Woman Seriously Injured in Bus Accident on NH 27 Driver Flees

मोतीपुर में बस की ठोकर से युवती गंभीर

मोतीपुर के पंसलवा चौक पर मंगलवार को एक तेज गति से आ रही बस ने एक युवती को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवती को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 20 May 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
मोतीपुर में बस की ठोकर से युवती गंभीर

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के पंसलवा चौक स्थित एनएच 27 पर मंगलवार को यात्री बस की ठोकर से एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना के बाद चालक बस लेकर भागने में कामयाब रहा। घटना के बाद एनएच एक लेन में कुछ देर के लिए आवागवन ठप हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क जाम हटाकर यातायात सुचारु कराया। सूचना पर पहुंचे थानेदार राजन कुमार पांडे ने घटने की जांच के बाद बस की तलाश में जुट गए। घटना सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने जख्मी युवती को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती चौक से सड़क पार कर रही थी। इस दौरान मोतिहारी की ओर से तेज गति से आ रही एक लंबी दूरी की बस ने उसे ठोकर मार दी और मुजफ्फरपुर की ओर भाग निकली। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया जख्मी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है और उसकी पहचान कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।