Camp Organized to Address Electricity Issues in Maniyar कैम्प में बिजली बिल के गड़बड़ी की सर्वाधिक शिकायत, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsCamp Organized to Address Electricity Issues in Maniyar

कैम्प में बिजली बिल के गड़बड़ी की सर्वाधिक शिकायत

Balia News - मनियर में बिजली समस्याओं के समाधान के लिए मंगलवार को कैम्प आयोजित किया गया। इसमें बिजली विभाग के अधिकारी और बैंक के प्रतिनिधि शामिल हुए। उपभोक्ताओं ने बिल में गड़बड़ी और बकाया बिल आने की शिकायत की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 21 May 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
कैम्प में बिजली बिल के गड़बड़ी की सर्वाधिक शिकायत

मनियर, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए मंगलवार को भूमि विकास बैंक (बांसडीह) के चेयरमैन व नपं चेयरमैन बुचिया देवी के प्रतिनिधि कुंवर विजय सिंह पप्पू के दरवाजे पर कैम्प आयोजित हुआ। इसमें बिजली विभाग के एक्सईएन राजकुमार सिंह, एसडीओ विवेक सिंह, जेई चंदन कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव, अभिमन्यु, भारतीय स्टेट बैंक के सहायक प्रबंधक (क्षेत्रीय कार्यालय) नितेश सिंह व शाखा प्रबंधक लोकेश यादव मौजूद रहे। कैम्प में बिजली के बिल में गड़बड़ी की शिकायतें अधिक आयीं। कई ग्राहकों ने आरोप लगाया कि बिल जमा होने के बावजूद बकाया का बिल आ रहा है। बिजली बिल बढ़कर आने की भी शिकायत की।

एक्सईएन राजकुमार सिंह ने बताया कि सम्बंधित उपभोक्ताओं से शिकायती पत्र ले लिया है। उसकी जांच करके बिजली बिल में सुधार किया जाएगा। दोषी कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि हर बुधवार को सुबह दस से 12 बजे तक यहां एसडीओ कैम्प करेंगे। उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान होगा। शिविर में पीएम सूर्य योजना पर विशेष जोर दिया गया। बताया गया कि बिजली उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लेने पर बैंक की ओर से 90 प्रतिशत की छूट मिल रही है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आसान किस्तों पर भी उपलब्ध है। मात्र 6.75 प्रतिशत ब्याज पर सोलर पावर के लिए लोन लिया जा सकता है। इस दौरान कुंवर विजय सिंह पप्पू, श्रीनिवास मिश्र, योगेंद्र सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।