Severe Heatwave and Power Outages Cause Distress in District भीषण गर्मी में बिजली कटौती, नहीं सूख रहा पसीना, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSevere Heatwave and Power Outages Cause Distress in District

भीषण गर्मी में बिजली कटौती, नहीं सूख रहा पसीना

Muzaffar-nagar News - जनपद में इन दिनों भयंकर गर्मी और लू के कारण लोग परेशान हैं। बिजली की कटौती से दिन-रात लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे लोग अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 21 May 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी में बिजली कटौती,  नहीं सूख रहा पसीना

जनपद में इन दिनों भयंकर गर्मी व लू के कारण लोग काफी ज्यादा परेशान हैं। अत्यधिक गर्मी के कारण लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। दिन में कई-कई घंटे बिजली गुल रहने से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है, वहीं रात के समय भी बिजली चली जाने पर घरों में रह रहे लोगों को गर्मी और मच्छरों के प्रकोप के कारण भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। इन दिनों पूरा जनपद अत्यधिक गर्मी व लू की चपेट में है। अत्यधिक गर्मी के चलते लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलना भी बंद कर दिया है।

हीट वेव के कारण लोगों की परेशानियां भी बहुत अधिक गढ़ गयी है। मंगलवार को तापमान अधिकतम 37.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अत्यधिक गर्मी पड़ने के साथ ही इन दिनों जनपद में बिजली की समस्या भी अधिक बढ़ गयी है। दिन में कई-कई घंटे बिजली गुल रहने से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है, वहीं रात के समय भी बिजली चली जाने पर घरों में रह रहे लोगों को गर्मी और मच्छरों के प्रकोप के कारण भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। पर्याप्त मात्रा में शहर को बिजली भी नहीं मिल पा रही है। शहर में 24 घंटे बिजली रहनी चाहिए, जबकि 18 से 20 घंटे ही बिजली आपूर्ति हो पा रही है। जनपद की सभी तहसीलों में 22 घंटे बिजली सप्लाई रहनी चाहिए, जबकि 14 से 15 घंटे ही विद्युत आपूर्ति मिल पा रही है व देहात क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति में से केवल 7 से 8 घंटे ही बिजली आपूर्ति ही मिल पारही है, जिस कारण भीष्ण गर्मी में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी दोपहर के समय व रात में बिजली आपूर्ति बाधित होने पर होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।