Women Empowerment Programs in Saharsa Achieve Success with Over 6 500 Participants 780 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsWomen Empowerment Programs in Saharsa Achieve Success with Over 6 500 Participants

780 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित

सहरसा में पिछले एक महीने से चल रहे महिला संवाद कार्यक्रमों ने बड़ी सफलता हासिल की है। 780 ग्राम संगठनों में आयोजित इन कार्यक्रमों में 6,500 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 21 May 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
780 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित

सहरसा, नगर संवाददाता । जिले में पिछले एक महीने से चल रहे महिला संवाद कार्यक्रमों ने बड़ी सफलता हासिल की है । अब तक जिले के 780 ग्राम संगठनों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है । सोमवार को भी जिले के 24 ग्राम संगठनों में इन कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें साढ़े छह हजार से अधिक महिलाओं ने भाग लिया । इस दौरान महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए ।विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार और मांगें रखीं ।महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने बिहार सरकार द्वारा जीविका को सहकारी बैंक के रूप में स्थापित करने के निर्णय की प्रशंसा की ।

महिलाओं ने इसे अपने लंबे समय से संजोए गए सपने का साकार होना बताया । कहरा प्रखंड के अमरपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में विनीता कुमारी ने कहा कि महिलाओं ने हमेशा जीविका संकुल स्तरीय संघ को बैंक के रूप में मान्यता मिलने की उम्मीद की थी, जो अब पूरी हो रही है ।सत्तर कटैया प्रखंड के सिहौल पंचायत में देवगंगा जीविका ग्राम संगठन की रिंकी देवी ने सरकार के इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम महिलाओं को सशक्त बनाने में अहम साबित होगा । उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय की सफाई का काम जीविका सामुदायिक संगठन की महिलाओं को सौंपने के निर्णय का भी स्वागत किया, जिससे महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे ।महिषी प्रखंड के आइना पंचायत में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में भी जीविका दीदियों ने बिहार सरकार के इस कदम की तारीफ की । उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं की मांगों पर ध्यान दे रही है और उन्हें सशक्त बनाने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है ।बनमा इटहरी, पतरघट, नौहट्टा, सलखुआ, सौरबाजार, सिमरी बख्तियारपुर और सोनबरसा प्रखंडों में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रमों में भी महिलाओं ने सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की । महिलाओं ने कहा कि उनकी आकांक्षाओं को अब नई उम्मीदें और दिशा मिल रही हैं ।कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और विकास के नए रास्ते सुझाए । उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं और निर्णयों के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया । महिला संवाद कार्यक्रम ने न केवल महिलाओं को अपनी बात रखने का मंच दिया है, बल्कि उनकी आवाज़ को नीति निर्माण तक पहुँचाने का माध्यम भी बना है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।