Police Investigation Launched Against Officers for Dragging Farmer and Demanding Bribe किसान को घसीटने का वीडियो वायरल, जांच सौंपी, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Investigation Launched Against Officers for Dragging Farmer and Demanding Bribe

किसान को घसीटने का वीडियो वायरल, जांच सौंपी

Muzaffar-nagar News - किसान महाराज सिंह की बेटियों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि रविवार को जानसठ थाने के पुलिसकर्मियों ने उनके पिता को अर्धनग्न कर घसीटा और दस हजार की रिश्वत मांगी। एसएसपी संजय कुमार ने मामले की गंभीरता को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 21 May 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
किसान को घसीटने का वीडियो वायरल, जांच सौंपी

किसान को अर्धनग्न कर घसीटने और दस हजार की रिश्वत मांगने के आरोप में पुलिसकर्मियों की जांच शुरू हो गई है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर एसएसपी ने सीओ जानसठ को जांच सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। मंगलवार को जानसठ के मंतोड़ी गांव निवासी किसान महाराज सिंह की बेटियों ने एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि, रविवार को जानसठ थाने में तैनात पुलिस कर्मी पिता के गैर जमानती वारंट लेकर उनके घर आए थे। उन्होंने गैर जमानती वारंट दिखाने के लिए कहा तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।

आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने दस हजार की रिश्वत भी मांग की। जब पुलिसकर्मी उनके पिता को घसीट कर ले जाने लगे, जिसके चलते वह अर्ध नग्न हो गए। आरोप था कि विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट भी की थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसएसपी संजय कुमार ने किसान की बेटी अनु की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच सीओ जानसठ को सोंपी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।