Model Panchayat Initiative Launched in Murli Basantpur Focus on Health and Nutrition मुरली बसंतपुर पंचायत बनेगा माडल पंचायत, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsModel Panchayat Initiative Launched in Murli Basantpur Focus on Health and Nutrition

मुरली बसंतपुर पंचायत बनेगा माडल पंचायत

सहरसा में मुरली बसंतपुर पंचायत भवन में जीपीपीएफएफटी की बैठक हुई, जिसमें पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने की योजना बनाई गई। कुपोषण, फाइलेरिया और एनीमिया को समाप्त करने के लिए पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 21 May 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
मुरली बसंतपुर पंचायत बनेगा माडल पंचायत

सहरसा, नगर संवाददाता। मुरली बसंतपुर अंतर्गत पंचायत भवन मुरली बसंतपुर में मुखिया मंजू देवी की अध्यक्षता एवं पिरामल फाउंडेशन की उपस्थिति में जीपीपीएफएफटी की बैठक हुई। मुरली बसंतपुर को मॉडल पंचायत बनाने के लिए चयन किया गया है। पंचायत को कुपोषण मुक्त पंचायत फाइलेरिया मुक्त पंचायत, एनीमिया मुक्त पंचायत बनाने के लिए विशेष रूप से जीपीपीएफटी समिति को मिलकर काम करना है। जिससे पंचायत एक मॉडल पंचायत के रूप में उभर कर आ सके। पंचायत के सभी लाभार्थी स्वस्थ और जागरूक हो सके। इस कार्य में पीरामल फाउंडेशन का विशेष सहयोग लिया जाएगा। इस बैठक में मुखिया मंजू देवी, पंचायत सचिव, पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर आलोक कुमार, अखलेश कुमार ,कार्यपालक सहायक रिमझिम कुमारी,भीबीडीएस संजय कुमार, वार्ड सदस्य, पिरामल फाउंडेशन के पीओ राजेश कुमार , एएनएम, आशा,सेविका और जीविका के सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।