बारिश से हसनगंज कस्तूरबा बालिका विद्यालय प्रांगण में जलजमाव की समस्या, पठन-पाठन में परेशानी
बारिश से हसनगंज कस्तूरबा बालिका विद्यालय प्रांगण में जलजमाव की समस्या, पठन-पाठन में परेशानी बारिश से हसनगंज कस्तूरबा बालिका विद्यालय प्रांगण में जलजमा

हसनगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय समीप कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हसनगंज परिसर में लगातार हो रही बारिश से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसको लेकर पठन-पाठन सहित विद्यालय आने जाने में बच्चियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। मौके पर शिक्षिका व बच्चियां परिसर में गंदा जमा पानी पार कर आने जाने को मजबूर हैं। फिलहाल बच्चियों को पठन-पाठन करने के लिए परिसर में जमे गंदा पानी में गिरते पछड़ते आदर्श मध्य विद्यालय आना जाना करना पड़ता है। इस दौरान कई बच्चियां पानी में फिसलकर चोटिल भी हो गई हैं। जल निकासी का समुचित व्यवस्था नही होने के कारण जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।
पानी का निकासी नहीं होने के कारण बारिश होने पर रास्ता समेत विद्यालय मैदान में पानी जमा हो जाता है। जिससे बच्चियों एवं शिक्षिकाओं को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मौके पर विद्यालय की बच्चियों ने कहा कि विद्यालय परिसर में बारिश का पानी ठहर जाने से खेल खुद पूरी तरह से बंद हो गया है। परिसर पार कर विद्यालय जाने में भी काफी परेशानी होती है। पानी में गिरने की डर लगा रहता है। कई बच्चियां पानी में गिर कर चोटिल भी हो गई हैं। विद्यालय आवासीय होने के कारण बच्चियों व शिक्षिकाओं को जमें पानी से डर बना रहता हैं कि कहीं विषैला जीव जंतु ना आ जाएं। जलजमाव की समस्या को लेकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन वीणा कुमारी व रसोइया राधा देवी ने कहा कि इस विद्यालय में पांचों पंचायत की छात्रा रहती हैं। ये आवासीय विद्यालय है। यहां कई सालों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है। बताया कई बार मिट्टी भराई को लेकर जनप्रतिनिधियों को कहा गया पर आज तक इस पर कोई पहल नहीं हुआ। जब भी बारिश होती है विद्यालय प्रांगण में जलजमाव की समस्या हो जाती है। खासकर विषैला जीव जंतु आने का डर बना रहता है। कहा कि कई साल पहले मिट्टी भराई का कार्य किया गया था। बावजूद जल जमाव की समस्या बारिश होने के बाद बन जाता है। सड़क के बराबर मिट्टी भराई होने के बाद ही जल जमाव की समस्या से निजात मिल सकेगा। हर साल बरसात के समय जल जमाव की समस्या बना रहता है। जिससे पूरे बरसात बच्चों का खेल कूद प्रभावित हो जाता है। मौके पर वार्डन और शिक्षकों ने विभाग से मिट्टी भराने की मांग किया है, ताकि पठन-पाठन कर रहे बच्चों को समुचित लाभ मिल सकेगा। फोटो कैप्शन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।