Open Gym Scandal in Chief Minister Urban Creation Scheme 6 65 Lakh Misappropriated पालिका में ओपन जिम को लेकर बडा गडबडझाला, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsOpen Gym Scandal in Chief Minister Urban Creation Scheme 6 65 Lakh Misappropriated

पालिका में ओपन जिम को लेकर बडा गडबडझाला

Muzaffar-nagar News - मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत वार्ड 21 में ओपन जिम नहीं बनाया गया, लेकिन 6.65 लाख रुपए का भुगतान निकाल लिया गया। नियम विरूद्ध सामान वार्ड 39 में लगाया गया। अधिकारियों की गर्दन फंसने पर आनन-फानन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 21 May 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
पालिका में ओपन जिम को लेकर बडा गडबडझाला

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत विस्तारित क्षेत्र में बनने वाले ओपन जिम को लेकर नगर पालिका में बडा गडबडझाला प्रकाश में आया है। वार्ड संख्या 21 शाहबुद्दीनपुर रोड विस्तारित क्षेत्र में ओपन जिम नहीं बनाया गया, लेकिन इसका करीब 6.65 लाख रुपए का भुगतान चुपचाप निकाल लिया गया। वहीं नियम विरूद्ध वार्ड 39 फ्रेंडर्स कालोनी में स्थित एक पार्क में वार्ड 21 के ओपन जिम का सामान लगा दिया गया। इस मामले में पालिका के अधिकारियों ने अपनी गर्दन फंसता देख शाहबुद्दीनपुर में स्थित एक मंदिर परिसर में आनन-फानन में ओपन जिम बनाने की तैयारियां शुरू करा दी। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत विस्तारित क्षेत्रों में विभिन्न कार्य कराने के लिए शासन स्तर से करोडों रुपए का बजट आया था।

इस योजना के तहत वार्ड संख्या 21 दक्षिणी रामपुरी शाहबुद्दीनपुर रोड पर ओपन जिम बनाया जाना था। इसके लिए निर्माण विभाग ने 6 लाख 79 हजार 810 का व्ययानुमान बनाया था। 5 मार्च को टैण्डर आमंत्रित किये गये, जिनको खोलने का दिन 20 मार्च 2024 तय हुआ था। टैण्डर स्वीकृति के उपरांत पालिका के द्वारा प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए मेरठ के एक ठेकेदार फर्म के साथ अनुबंध भी कर दिया। कमाल की बात तो यह है कि वार्ड 21 में ओपन जिम नहीं बनाया गया और पालिका से करीब 6.65 लाख का भुगतान भी हो गया। उधर वार्ड 21 के ओपन जिम का सामान नियम विरूद्ध वार्ड 39 में लगा दिया गया। अब इस मामले में पालिका के कई अधिकारियों की गर्दन फंसी हुई है। अब आनन फानन में वार्ड 21 में स्थित एक मंदिर में ओपन जिम बनाने का काम किया जा रहा है। --------------------- कोट इस मामले की प्रमुख्ता के साथ जांच कराई जाएगी। अभिलेखों के आधार पर जांच की जाएगी। नगर पालिका इस संबंध में पत्रावली भी तलब की जाएगी। संजय कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।