इंडिया गठबंधन के नेताओं ने निकाला प्रतिवाद मार्च
मार्च अरवल बस स्टैंड से ब्लॉक परिसर तक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया, इंडिया गठबंधन के नेताओं के द्वारा मंगलवार को प्रतिवाद मार्च निकाला गया।

मार्च अरवल बस स्टैंड से ब्लॉक परिसर तक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया विधायक ने कहा, भारत- पाकिस्तान के साथ जो युद्ध की स्थिति पैदा हुई इसके लिए सरकार जिम्मेवार है अरवल, निज संवाददाता। इंडिया गठबंधन के नेताओं के द्वारा मंगलवार को प्रतिवाद मार्च निकाला गया। मार्च अरवल बस स्टैंड से ब्लॉक परिसर तक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। इंडिया गठबंधन के लोगों ने मजदूर विरोधी लेबर कोड रद्द करने, निजीकरण पर रोक लगाने, लोकतांत्रिक अधिकारों पर भाजपा सरकार द्वारा लगातार बुलडोजर चलाए जाने के खिलाफ मार्च निकाला। मार्च में अरवल विधायक महानंद सिंह, अगिआंव विधायक शिव प्रकाश रंजन , भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव, राजद के जिला अध्यक्ष जगजीवन राम, ट्रेड यूनियन नेता व माले राज्य कमिटी सदस्य रविन्द्र यादव, सी.पी.एम. के विजय सिंह व उमेश ठाकुर , एस यू सी आई के अजय शर्मा, वीआईपी के संजय पासवान एवं भूषण कुमार , जिला पार्षद शाह शाद, सुएब आलम, राजद के जिला के प्रधान महासचिव घनश्याम वर्मा राजद प्रखंड अध्यक्ष अभय यादव, प्रखंड करपी अध्यक्ष रामबाबू यादव आदि शामिल हुए।
ब्लॉक परिसर पर संबोधित करते हुए विधायक महानंद सिंह ने कहा कि अभी भारत- पाकिस्तान के साथ जो युद्ध की स्थिति पैदा हुई इसके लिए सरकार जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि सेना के साथ खड़ा होना और सरकार के साथ खड़ा होना दोनों अलग-अलग बात है। सरकारी दल के मंत्री सेना के साथ बदतमीजी करते हैं और उसे शह दिया जाता है इससे बीजेपी का असली चेहरा उजागर होता है। देश की सीमा पर जान देने वाले सेनाओं को भी भाजपाई मंत्री अपमानित करने में पीछे नहीं रहते है। भाजपा की सरकार आम मजदूरों के अधिकार को बदल कर मजदूर विरोधी कोड्स लाकर एकबार फिर साबित कर दिया है कि सरकार पूंजीपतियों के लिए ही सारा काम कर रही है। चार लेबर कोड्स मजदूर विरोधी कानून है , जिसे अभिलंब वापस लिया जाना चाहिए । जितने भी पब्लिक सेक्टर है जिसको निजीकरण करने के तरफ बढ़ रही है सरकार उसे तत्काल रोका जाना चाहिए । लेकिन यह सरकार मानने वाली नहीं है। भाजपा जन विरोधी सरकार है इसलिए इसको गद्दी से उखाड़ फेंकना मजदूर वर्ग के लोगों का काम होगा है। सभा को जितेंद्र यादव, रविंद्र यादव रामेश्वर चौधरी, विजय सिंह, संजय पासवान समेत कई नेताओं ने संबोधित किया । जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले नेता सुएब आलम ने की। फोटो- 20 मई अरवल- 21 कैप्शन- अरवल में प्रतिवाद मार्च निकालते स्थानीय विधायक महानंद सिंह व अन्य इंडिया गठबंधन के नेता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।